रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। छठ पूजा के मद्देनजर रविवार की शाम करनैलगंज के सरयू घाट पर हजारों की संख्या में महिलाओं ने छठ पूजन में हिस्सा लिया।
इस कठिन परिश्रम एवाली छठ पूजा में महिलाएं नदी में घंटों तक खड़ी रही और श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ सरयू घाट पर जुटी।
सरयू घाट पर मेले जैसा नजारा रहा। प्रशासनिक व्यवस्था के तौर पर उपजिलाधिकारी हीरालाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय एवं प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह तमाम फोर्स के साथ मौजूद रहे। सरयू घाट पर मेले के मद्देनजर साफ-सफाई प्रकाश एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
नदी के भीतर बेरीकेटिंग के साथ-साथ नाविकों को भी लगाया गया था। जो लगातार पूजन करने वाली महिलाओं में श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगे हुए थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ