रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र में शुरू होने वाले मेला बरियाडीह भारी बारिश के कारण प्रांगड़ में हुए जलभराव से स्थगित कर दिया गया है ।
समिति की हुई बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है।
बताते चले की हर वर्ष की भाँति इस वर्ष 08/10/2022से तरबगंज थानाक्षेत्र के घाँचाबीकापुर के महराज परमहंसजी आश्रम पर शुरू हो रहे मेला बरियाडीह पर भारी बारिश के कारण मेला प्रांगड़ व आसपास क्षेत्रो में हुए जलभराव से मेला समिति की बैठक हुई और सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए स्थगित कर दिया गया है ।
मेला संचालक समिति के अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने बताया की लगातार होरही भारी बारिश से पूरे प्रांगड़ में जलभराव होगया है जिससे मेला हो पाना सम्भव नही है ।
इसलिए विधायक तरबगंज प्रेमनरायन पाण्डेय के आवास पर हुई बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए स्थगित कर दिया गया है जिसकी सूचना सभी अधिकारियों को देदी गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ