Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दिनदहाड़े नेशनल हाइवे पर पेट्रोल पम्प मैनेजर से लूटे दो लाख साठ हजार रूपये



एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मातहतों को जमकर लगायी फटकार, खुलासे के लिए दिया अल्टीमेटम

 कुलदीप तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। नेशनल हाइवे पर दिनदहाडे नकाब पोश बदमाशो के द्वारा पेट्रोल पम्प मैनेजर से दिनदहाडे ढाई लाख से अधिक लूट की घटना से जिले मे हडकंप मच गया। 


लूट की घटना की जानकारी मिलने पर जिले के कप्तान सतपाल अंतिल भी भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। इधर लूट की घटना की छानबीन के लिए एसओजी के साथ एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र तथा सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर भी खुलासे को लेकर मशक्कत करते दिखे। 


लालगंज कोतवाली के लखनऊ वाराणसी नेशनल हाइवे पर रायपुर तियांई स्थित एनआरएस पेट्रोल पम्प के मैनेजर रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना के कांटा गांव निवासी प्रभात मिश्र शुक्रवार को सुबह दस बजे दो लाख साठ हजार रूपये बैग मे लेकर रानीगंज कैथौला स्थित स्टेट बैंक आफ इण्डिया की शाखा में बाइक से रूपये जमा करने निकले। 


पेट्रोल पम्प के आगे नहर पुलिया के समीप दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशो ने चलती गाड़ी से ओवरटेक करते हुए मैनेजर का बैग छीनकर भाग निकले। पीडित के शोर मचाने और कुछ दूर पीछा करने के बावजूद दुस्साहसिक बदमाश घटनास्थल से फरार होने मे सफल रहे। लूट की घटना की जानकारी मिलते ही लालगंज पुलिस के हाथ पांव फूल उठे। 


आननफानन मे सीओ प्रशिक्षु अमरनाथ गुप्ता तथा प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। इधर जिला मुख्यालय पर जैसे ही लूट की इस घटना की जानकारी पहुंची एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र भी पूर्वान्ह साढे ग्यारह बजे घटनास्थल पहुंच गये। 


एएसपी तथा कोतवाली पुलिस व एसओजी घटना की तहकीकात मे जुटी हुई थी कि अचानक जिले के कप्तान सतपाल अंतिल भी घटनास्थल पर आ धमके। एसपी ने दिनदहाडे लूट की घटना पर मौके पर ही सीओ रामसूरत सोनकर व प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल की जमकर क्लास ली। 


एसपी की तनी भृकुटी देख एएसपी पश्चिमी भी सहमे नजर आये। एसपी ने सीओ तथा कोतवाल को घटना के खुलासे का अल्टीमेटम दिया। यही नही पुलिस कप्तान ने घटनास्थल के साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। 


पुलिस कप्तान ने जिले की रायबरेली सीमा के अगई बार्डर तक स्वयं भ्रमण कर घटना के विभिन्न पहलुओं पर खुद की नजर भी डाली। इसके बाद एसपी कोतवाली पहुंचे और वारदात को लेकर पुलिस को खुलासे के टिप्स दिये। 


इधर पेट्रोल पम्प के मालिक गुडडन सिंह भी लूट की घटना को लेकर हतप्रभ हो उठे। पुलिस मैनेजर से घटना के विभिन्न पहलुओं पर पडताल मे जुटी दिखी। हालांकि कोतवाली पुलिस घटनाक्रम के मददेनजर लूट के शिकार हुए मैनेजर पर भी नजर रखे हुए दिखी। 


सीओ रामसूरत सोनकर का कहना है कि पीडित की तहरीर पर केस दर्ज कर घटना का शीघ्र खुलासा कर लिया जाएगा। इधर पेट्रोल पम्प के मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने देर शाम अज्ञात बदमाशो के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे