कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। डेंगू बुखार से बचाव के लिए स्वास्थ्य महकमा द्वारा इधर गांवों में जागरूकता अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।
नगर पंचायत की बाजार घुइसरनाथ रोड़ पर डेंगू का एक मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में एहतियातन स्वच्छता तथा बुखार के लक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करनें में भी जुटा हुआ है।
सीएचसी मुख्यालय पर कन्ट्रोल यूनिट में डेगूं बुखार को नियंत्रण में रखे जाने को लेकर अधीक्षक डॉ. अरविन्द गुप्ता ने रविवार को भी नियमित समीक्षा की।
अधीक्षक ने युनिट प्रभारी राकेश पाण्डेय को अभियान को लेकर नियमित प्रगति रिर्पोट देने के निर्देश दिए। अधीक्षक ने बताया कि डेंगू से प्रभावित मरीज मिलने पर फौरन उसके घर स्वास्थ्य टीम पहुंच कर एण्टी लारवा पैराथिन का छिड़काव कराया जा रहा है।
उन्होंने लोगों से बुखार के लक्षण मिलने पर सीएचसी पहुंचकर रक्त जांच कराये जाने को कहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ