कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस मे कुल एक सौ तीस शिकायतो मे अफसरों ने सात शिकायतो का निस्तारण किया। समाधान दिवस मे जिले के सीआरओ राकेश कुमार पटेल तथा एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र ने शिकायतों की सुनवाई की।
समाधान दिवस मे सर्वाधिक शिकायत राजस्व की साठ, पुलिस तीस, विकास पन्द्रह, समाज कल्याण पांच व अन्य विभागों की बीस रही।
इनमे राजस्व से जुडी पांच तथा पुलिस से जुडी दो शिकायतो का अफसरो ने निस्तारण कराया। समाधान दिवस में मत्तूपुर बोझी के ग्रामीणों ने राजेश यादव की अगुवाई मे गांव मे विद्युत सप्लाई बाधित होने का शिकायती पत्र सौंपा।
ग्रामीणों के मुताबिक हंडौर फीडर से गांव में हो रही विद्युत आपूर्ति विभागीय लापरवाही के कारण बाधित हुआ करती है। लटके तारो से ग्रामीणों ने दुर्घटना घटित होने की भी आशंका जतायी।
इस पर सीआरओ ने अधिशाषी अभियंता विद्युत लालगंज को समस्या के समाधान कराए जाने के निर्देश दिये। हुलासगढ़ निवासी अमर सिंह ने शिकायती पत्र देकर पटटे की आवंटित जमीन पर विपक्षियो द्वारा निर्माण कराए जाने मे बाधा पहुंचाने की शिकायत दर्ज करायी।
इस पर सीआरओ ने क्षेत्रीय लेखपाल को तलब कर फटकार लगाते हुए समस्या के समाधान कराए जाने के निर्देश दिये। सांगीपुर तथा लालगंज थानो मे कुछ फरियादियों ने एएसपी रोहित मिश्र से शिकायत की कि मारपीट की घटनाओं मे पुलिस द्वारा मेडिकल कराए जाने के बावजूद एफआईआर नही लिखी जा रही है।
इस पर एएसपी रोहित ने बगल बैठे सीओ रामसूरत सोनकर से नाराजगी जताते हुए इन मामलो मे कार्रवाई कराए जाने के निर्देश दिये। समाधान दिवस का संयोजन तहसीलदार न्यायिक सुप्रिया चतुर्वेदी ने किया। इस मौके पर एसडीएम अविनाश त्रिपाठी, सीओ अमरनाथ गुप्ता भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ