सतीश वर्मा
छपिया गोण्डा:अवैध कटान जारी, पुलिस और वन विभाग की टीम नहीं कर पा रही कोई कार्रवाई सादुल्लानगर रेंज में परमिट के नाम पर साफ किए जा रहे हैं पूरे बाग। रोजाना हरे पेड़ों को अवैध रूप से काटने का सिलसिला जारी है।
अवैध कटान से पर्यावरण को तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही राजस्व को भी चपत लगाई जा रही है।
इस तरह लकड़ी लेकर निकलती है गाड़ी |
ग्रामीण व समाजसेवी नाराज
समाजसेवियों ने बताया वन विभाग व पुलिस को सूचना देने के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं होती है।विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते क्षेत्र में जमकर वन माफिया हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाते नजर आते हैं।
पुलिस व वन विभाग वन माफियाओं पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।अवैध रूप से लकड़ियों का कटान जमकर किया जा रहा है । वन विभाग अधिकारियों की लापरवाही से वन माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
सादुल्लानगर रेंज में जिस तरह से अवैध रूप से हरे भरे पेड़ों का कटान किया जा रहा है इससे प्रतीत हो रहा है कि 1 दिन क्षेत्र में हरे भरे पेड़ विलुप्त हो जाएंगे। हरे भरे वृक्षों पर दिनदहाड़े कुल्हाड़ी चलाई जा रही है। इस ओर प्रशासन पूरी तरह से अनजान बना हुआ है। प्रतिदिन क्षेत्र में हजारों क्विंटल लकड़ी काटकर दूसरे बड़े क्षेत्रों में सप्लाई की जा रही है।
विभाग की संलिप्तता से पौधारोपण अभियान पर फिर रहा पानी।
सीएम साहब आपके प्रदेश में अधिक से अधिक पौधारोपण करवाकर गिनीज बुक में अपना रिकॉर्ड बनाने की कवायद में जुटे हैं। पर यहां लाखों के वृक्ष चोरी चुपके काटकर उसकी लकड़ियाँ बेच ली जा रही है।इससे सरकार के पौधारोपण अभियान पर पानी फिर रहा है।
पौधारोपण कार्यक्रम में हर वर्ष करोड़ों रुपए खर्च कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी अलग पहचान बनाते हुए प्रदेश में हर वर्ष पंचायत पंचायत प्रतिनिधियों समेत विधायक सांसद तक ही नहीं, सम्राट लोग भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं। पर सरकार की मंशा पर उनके ही कुछ अधिकारी व कर्मचारी पानी फेर रहे हैं ।
नजरंदाज करते है जिम्मेदार
पुलिस थानों से लेकर चौकियों के सामने से वाहनों में भरकर यह लकड़ी ले जाई जाती है। लेकिन इस ओर न तो पुलिस प्रशासन की नजर जाती है , न ही वन विभाग अधिकारियों की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ