रमेश कुमार मिश्र..
तरबगंज गोण्डा।गोण्डा जिले के तरबगंज नगरपंचायत से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कृष्ण नरायन तिवारी (केटी) ने बड़ा ऐलान कर दिया है और कहा है की अगर अध्यक्ष बना तो पूरे नगरपंचायत का सम्पूर्ण विकास होगा व भष्टाचार मुक्त पंचायत बनायेगे ये हमारा वादा है।
बताते चले की गोण्डा जिले के नवसृजित नगरपंचायत तरबगंज जहाँ से कयी उम्मीदवार चुनाव में तालठोक सकते है जो समभवताः वर्ष 2022के अन्त तक चुनाव हो सकता है।
जिसपर तरबगंज नगरपंचायत से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कृष्ण नरायन तिवारी उर्फ केटी जिनका जाना पहचाना नाम जो हमेशा गरीबो,मजलूमों, किसानों, की समस्याओं को उठाते रहे है और समय समय पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी करते रहे है कयी बार विधानसभा तरबगंज से उम्मीदवार रह चुके है और साफदिल इंसान जो हमेशा अपनो के बीच रहे है और अन्याय व भष्टाचार के खिलाफ हमेशा लड़ते रहे है।
उन्होंने ने पत्रकार वार्ता में ऐलान किया है की अगर अध्यक्ष बने तो पूरे नगरपंचायत का सम्पूर्ण विकास होगा नगरपंचायत को दलालो व भष्टाचार से मुक्त करेगे किसानों की समस्याएं पहले होगी ।
छुट्टा जानवरों के आंतक से किसानो को मुक्ति दिलायेगे भर्तियां पारदर्शी होगी किसी भी समस्या के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगे ये हमारा वादा है।37वर्षो से गरीबो ,कमजोरो,व किसानो के लिए लड़ रहा हूँ व सरकारी तन्त्र में फैले भष्टाचार को खत्म कराने की पूरी कोसिस करूँगा और मकड़जाल से लोगो को मुक्ति दिलाउँगा व नगरपंचायत तरबगंज का नाम पूरे जिले व मंडल में जाना पहचाना जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ