मनकापुर(गोण्डा) मनकापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत चांदपुर दुर्गा में सरकारी राशन के दुकान की हंगामेदार खुली बैठक हुई।जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के लिये दोनो थाने की पुलिस मौजूद रही और सुचार रुप से कोटेदार का चयन हुआ।
मनकापुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम चांदपुर दुर्गा के प्राथमिक विद्यालय परिसर में प्रभारी एडीओ आईएसवी/सचिव राम सनेही, प्रभारी एडीओ पंचायत राम अजोर, सेक्टर प्रभारी समाज कल्याण धीरेन्द्र प्रताप सिह व ग्राम सचिव विनय कुमार गुप्ता के देख-रेख में खुली बैठक आयोजित हुई।
जिसमे राशन की दुकान के दो दावेदार में पन्ना लाल व लीला वती गांव के अपने- अपने समर्थको के साथ पहुंचे । अधिकारियो के निर्देश पर विद्यालय परिसर में बने कक्ष दोनो दावेदार के अलग कक्ष में बैठा कर आधार कार्ड देख-देख कर गिनती किया गया।
जिसमें लीलावती को 307 लोगो ने कोटेदार बनाने का समर्थन किया गया और पन्ना लाल के पक्ष में 159 लोगों ने समर्थन किया। टीम द्वारा लीला वती को कोटेदार के रुप में चयनित किया गया।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय, थानाध्यक्ष प्रवोध कुमार, ग्राम प्रधान राम प्रवेश चौहान, रोजगार सेवक अरविंद कुमार, वीडी पान्डेय, रामराम यादव, जुगुल पान्डेय, जयराम चौहान,अमेरिका प्रसाद यादव, केवल यादव आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ