Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का हुआ शुभारंभ



गोण्डा:पारादीप फास्फेट लिमिटेड एवं रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से जनपद गोंडा में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का उद्घाटन मूलचंद सुशील कुमार के प्रतिष्ठान स्थित नवीन गल्ला मंडी बहराइच रोड गोंडा में आज दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को किया गया ।


प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रेम कुमार ठाकुर उप कृषि निदेशक द्वारा किया गया । श्री ठाकुर ने कृषकों को उचित दर पर रासायनिक उर्वरकों की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया ।

उन्होंने बताया कि देश में एक राष्ट्र एक उर्वरक के अन्तर्गत भारत यूरिया बैग का शुभारंभ भी आज किया जायेगा । 


जगदीश प्रसाद यादव जिला कृषि अधिकारी ने गुणवत्तायुक्त उरवर्कों की समयबद्ध उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिया । 


उन्होंने बताया कि पारादीप फास्फेट लिमिटेड के उत्पाद गुणवत्ता युक्त हैं । डॉ राम लखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केन्द्र मनकापुर ने रबी फसलों की तैयारी एवं उत्पादन तकनीक, पराली प्रबंधन हेतु वेस्ट डिकंपोजर के प्रयोग एवं उन्नतशील कृषि यंत्रों के प्रयोग, रबी फसलों की बुवाई पंक्तियों में करने,फास्फेटिक एवं पोटैशिक उर्वरकों का प्रयोग खेत की तैयारी करते समय या बुवाई के समय खेत में करने,जीरो टिल सीड कम फर्टी ड्रिल,सामान्य सीडड्रिल एवं हैप्पी सीडर मशीन द्वारा बुवाई आदि की विधिवत जानकारी दी । 


उन्होंने बताया कि पंक्तियों में बुवाई करने से खाद एवं उर्वरकों का उचित प्रयोग होता है । उन्होंने प्राकृतिक एवं जैविक खेती, बीज शोधन एवं बीज उपचार, मृदा जांच की संस्तुति के आधार पर संतुलित उर्वरकों का प्रयोग, नैनो यूरिया के प्रयोग की जानकारी दी । 


नीरज शर्मा मुख्य प्रबन्धक पारादीप फास्फेट लिमिटेड ने उर्वरक कम्पनी द्वारा कृषक हित मे किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी । अनिल चंद्र पांडेय प्रगतिशील कृषक ने आलू के साथ रबी फसलों जैसे सरसों, गन्ना के साथ आलू की सहफसली खेती की जानकारी दी । 


उन्होंने कंपोस्ट खाद के प्रयोग की जानकारी दी । इस अवसर पर कुलदीप त्रिपाठी विपणन अधिकारी पारादीप फास्फेट लिमिटेड ने उर्वरकों की गुणवत्ता की जानकारी दी । उन्होंने पारादीप फास्फेट लिमिटेड के डीलर्स की जानकारी दी तथा कंपनी के उत्पादों के प्रयोग के बारे में बताया । 


इस अवसर पर नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के विपणन अधिकारी संजय अग्रहरि सहित अरविंद कुमार, सत्यदेव शुक्ला, मदन मोहन शुक्ला, जयप्रकाश सिंह, राधेश्याम अवस्थी आदि प्रगतिशील कृषकों ने उर्वरकों के प्रयोग की जानकारी प्राप्त की । 


इस अवसर पर पीएम किसान सम्मान निधि सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किसानों को दिखाया गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए नई कृषि तकनीकों के अपनाने की सलाह दी । 


उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा सीधे किसानों के खाते में भेजा जा रहा है जिसका उपयोग किसान खेती में अवश्य करें जिससे उनकी पैदावार में पर्याप्त वृद्धि हो सके । 


इस अवसर पर विनोद कुमार पांडेय, राजकुमार अग्रवाल, हरजीत सिंह छाबड़ा, प्रेम कुमार टंडन व तुषार अग्रवाल आदि उर्वरक डीलरों ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे