कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। शारदीय नवरात्र पर सोमवार को जगह जगह महागौरी के पूजन अर्चन में देवी भक्तों को उल्लास मे देखा गया। देवी मंदिरों के साथ पाण्डालों में कन्या पूजन व भण्डारों का भी आयोजन हुआ दिखा।
पण्डित का पुरवा में हनुमान जी के मंदिर के समीप सोनू मिश्र के संयोजन में हुए भण्डारे में श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद चखा। वहीं भवराम बोझी गांव में भी हनुमान मंदिर परिसर में आशीष तिवारी के संयोजन में भण्डारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करते देखा गया।
लालगंज मे श्री दुर्गा पूजा समिति के पाण्डाल में अष्टमी पर कन्या पूजन का कार्यक्रम हुआ। इसका संयोजन समाजसेवी जयकौशल व राजा शुक्ला तथा बब्लू पटवा ने किया।
बाजार खास के अंदर दुर्गा पूजा पाण्डाल में दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं ने यहां हो रही श्री रामलीला के मंचन का भी आनन्द उठाया।
कार्यक्रम में विनय सिंह, विकास पाण्डेय, गौरीशंकर पाण्डेय, ओंकारनाथ आदि को प्रबंधन में मशक्कत करते देखा गया। चौक के समीप रायबरेली रोड पर सप्तमी को दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध देखा गया।
कार्यक्रम का संयोजन सभासद रमेशचंद्र कौशल ने किया। राजेन्द्र नगर में समाजसेवी संजय द्विवेदी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने मां की विशेष आरती पूजन कार्यक्रम का श्रीगणेश किया।
इनहन भवानी धाम में अष्टमी पर परम्परागत मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ देर शाम तक जुटी दिखी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ