अयोध्या।31 अक्टूबर। कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह ने तथा संचालन जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने किया ।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व सांसद तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री ने कहा आज हम जिन दो पुण्य आत्माओं को याद करने के लिए इकट्ठा हुए हैं उनका हमारे आजादी से लेकर भारत के नवनिर्माण तक में अहम योगदान रहा।
श्री खत्री ने कहा भारत की प्रथम तथा एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रही स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी अदम्य इच्छाशक्ति तथा दृढ़ संकल्प की प्रतिमूर्ति थी। 4 बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में रहते हुए उन्होंने भारतवर्ष को आर्थिक और राजनीतिक स्थिरता प्रदान करने का प्रयास किया।
श्री खत्री ने कहा भारत रत्न इंदिरा गांधी की विश्व शक्तियों के सामने न झुकने के नीतिगत और समयानुकूल निर्णय क्षमता से पाकिस्तान को परास्त किया और बांग्लादेश को मुक्ति दिलाकर स्वतंत्र भारत को एक नया गौरवपूर्ण क्षण दिलवाया।
अध्यक्षता कर रहे एआईसीसी सदस्य राजेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तथा लौह पुरुष बल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए कहा इन दोनों नेताओं ने सदा देश हित के लिए कदम उठाए जहां पटेल ने आजादी के बाद कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया वही पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने इस देश के नवनिर्माण की बुनियाद रखी तथा विश्व में भारत को मजबूत तथा परमाणु शक्ति संपन्न देश बनाने के लिए प्रयास किए।
एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा तथा जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल को आजादी के बाद उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री का पद सौंपा गया, जिसके बाद उनकी पहली प्राथमिकता देसी रियासतों को भारत में शामिल करना था। इस कार्य को उन्होंने बगैर किसी बड़े लड़ाई झगड़े के बखूबी किया। चूंकि भारत के एकीकरण में सरदार पटेल का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण था, इसलिए उन्हें भारत का लौह पुरुष कहा गया।
गोष्ठी में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, प्रवीण श्रीवास्तव, आसिफ मुन्ना, भीम शुक्ला ,रामेंद्र त्रिपाठी, अशोक राय ,कविंद्र साहनी, राजकुमार पांडे, अजीत वर्मा ,उमेश उपाध्याय ,राम अभिलाष पांडे ,राम बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ