वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील में जन्मे तथा जीआईसी प्रतापगढ़ से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने वाले पीसीएस अधिकारी जय प्रकाश शुक्ल डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा श्रेष्ठ यूपी रत्न अवार्ड 2021 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी द्वारा लखनऊ के डैमसंन क्लब होटल सुशांत गोल्फ सिटी में दिया गया।
जय प्रकाश शुक्ल पीसीएस अधिकारी को श्रेष्ठ यूपी रत्न अवार्ड 2021 के सम्मानित होने पर पट्टी तहसील तथा प्रतापगढ़ वासियों में खुशी व गर्व का माहौल है।
डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा कुल 13 आईएएस व पीसीएस अधिकारियों को श्रेष्ठ यूपी रत्न अवॉर्ड 2021 उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व सांसद देवरिया रमापति राम त्रिपाठी के हाथों दिया गया।
पीसीएस अधिकारी जयप्रकाश शुक्ल पट्टी के किसान परिवार में जन्म लेकर जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ मैं कक्षा 6 से 12 तक प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण किया। उसके बाद प्रयागराज विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई के बाद पीसीएस की तैयारी करते रहे।
कई बार असफल होने के बाद अपने अनुभव से अनेक लोगों के राह में अंधेरों को दूर करने के लिए एक कोचिंग संस्थान में शिक्षण कार्य शुरू किया। और कई वर्षों तक तमाम विद्यार्थियों को पढ़ाते रहे विद्यार्थियों को पढ़ाते पढ़ाते स्वयं भी पीसीएस की तैयारी करते रहे। आज सहायक आयुक्त जीएसटी के पद पर कार्य करते हुए उनके द्वारा अपने प्रारंभिक जीवन की चुनौतियों से मिली हुई सीख और संस्कार के प्रभाव में अंधेरे में पल बढ़ रहे बच्चों के घर में शिक्षा का दिया जलाना नहीं भूलते हैं।
100 से अधिक विद्यार्थियों को शैक्षिक और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने वाले जय प्रकाश शुक्ल इसे अपना मिशन बना चुके हैं। और मुझे यह कहने में अतिशयोक्ति नहीं लगता कि पति -पत्नी युगल राज्य की सेवा में काम करते हुए इस सेवा यात्रा की गाड़ी के दो पहिए बन चुके हैं।
डेवलपमेंट फाउंडेशन की जानकारी में आया है कि मितव्ययिता और नितांत सरलता से जीवन जीने वाले शुक्ल परिवार अपनी सादगी से बचे हुए पैसे से जिसे आप त्याग भी कह सकते हैं समाज की सेवा को गति दे रहे हैं।
डेवलपमेंट फाउंडेशन बोर्ड जय प्रकाश शुक्ल को श्रेष्ठ यूपी अवार्ड देकर इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि इस अवार्ड की गरिमा बढ़ेगी और समाज में वंचित- पीड़ित को शिक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।
जयप्रकाश शुक्ल पीसीएस के साथ प्रतापगढ़ निवासी जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल तथा चंद्र भूषण त्रिपाठी जिलाधिकारी हमीरपुर को श्रेष्ठ यूपी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
जय प्रकाश शुक्ल पीसीएस को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा श्रेष्ठ रत्न अवॉर्ड 21 से सम्मानित किए जाने पर प्रतापगढ़ जीआईसी स्कूल के छात्र जीवन के मित्र डॉ मिनाज, डॉ मनीष सिंह, प्रभाकर सिंह, जूनियर बार एसोसिएशन प्रतापगढ़ के पूर्व महामंत्री जयप्रकाश मिश्र जेपी एडवोकेट तथा समाजसेवी अवनीश प्रताप सिंह गुड्डू, नवीन सिंह, अतुल सिंह एडवोकेट, इंद्रदेव मिश्र एडवोकेट, मकरंद शुक्ल ने पीसीएस अधिकारी जयप्रकाश शुक्ल को बधाई भी दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ