नगर निकाय चुनाव को लेकर विशेष बैठक हुई संपन्न।
वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां पट्टी तहसील क्षेत्र के ब्लॉक आसपुर देवसरा के अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत ढकवा मे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी कार्यालय पर आगामी नगर निकाय चुनाव से संबंधित एक विशेष बैठक युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी की अध्यक्षता में सुबह 10:30 बजे नगर पंचायत ढकवा में पार्टी कार्यालय पर संपन्न हूई।
जिसमें आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई एवं चर्चा हुई। जिसमें सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत चुनाव को लेकर अपनी अपनी बातें रखी जिसके पश्चात जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा हमें सभी वार्ड कमेटियों के गठन एवं विस्तार पर जोर देना होगा
प्रत्येक वार्ड कमेटी में सभी जाति वर्ग एवं धर्म वर्ग के लोगों को जोड़ना होगा तभी हम नगर पंचायत का चुनाव जीत सकते हैं।
आगामी नगर पंचायत चुनाव में पट्टी विधानसभा के नगर पंचायतों में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी का परचम लहराना एवं सफलता दिलाना ही हमारा लक्ष्य है। बिना एकजुटता एवं संगठन के कोई भी चुनाव जीता नही जा सकता।
जिला अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने नगर पंचायत ढकवा की आम जनता का आवाहन किया कि आप हमारी पार्टी से जुड़िए और हमारी पार्टी एवं माननीय राजा भैया के हाथों को मजबूत करिए क्योंकि भविष्य में जनसत्ता ही एकमात्र विकल्प है।
इसके पश्चात सभी लोगों द्वारा वार्ड कमेटियों का गठन जल्द से जल्द करते हुए प्रत्येक वार्ड में 21 सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र की कई महिलाओं ने पार्टी के प्रति आस्था प्रकट करते हुए बैठक में भाग लिया एवं जनसत्ता दल पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
बैठक में जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने नवागंतुक पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं महिला कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर एवं माला देकर पार्टी में स्वागत किया इसके पश्चात उपस्थित कई पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी का जिला सचिव कमलेश पांडे का एवं ब्लॉक अध्यक्ष उमाकांत दुबे का माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान जिला सचिव कमलेश पांडे, ब्लॉक आसपुर देवसरा के उपाध्यक्ष उमाकांत दुबे, ढकवा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप गौतम, वरिष्ठ नेता एवं छोटे लाल गौतम, पट्टी विधानसभा के महासचिव अभय पटेल एवं वीर बहादुर गौतम, सत्यनारायण सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता जेपी सिंह, रामसहाय गौतम, आशीष प्रजापति,उमाकांत पांडे, राम सजीवन तिवारी एवं मंगल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ