वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां यूपीएस आरएलएम और प्रेरणा ओजस द्वारा संयुक्त रूप से अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न संस्थानों के मध्य अनुबंध क्रम में विकेन्द्रित सौर ऊर्जा संचालित उपकरणों के प्रसार हेतु सी ई ई डब्लू व विलग्रो संस्था के सहयोग से जनपद प्रतापगढ़ में सौर ऊर्जा संचालित उपकरणों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
जिसमें 300 से अधिक समूह की महिलाओं ने प्रदर्शनी में सोलर से संचालित कम लागत वाले उपकरणों जैसे सोलर ड्रायर, सोलर मिल्क चीलर, सोलर फोडर स्टेशन, सोलर फ़ूड प्रोसेसिंग, सोलर लूम, सोलर डीप फ्रीजर की प्रदर्शनी व उपकरणों को देखा।
इस प्रदर्शनी व कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया महोदया ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रेरणा ओजस के अंतर्गत पावरिंग लिविलिहुड प्रोजेक्ट के तहत सोलर प्रदर्शनी के उद्घाटनके उपरांत प्रेरणा ओजस व सीईईडबल्यू व विलग्रो द्वारा टीम द्वारा मुख्य विकास अधिकारी महोदया व अन्य अधिकारियों का बुके प्रदान करके स्वागत किया गया।
इसके उपरांत प्रेरणा ओजस के एमडी शैलेंद्र द्विवेदी ने प्रजंटेशन के माध्यम से बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में समूह सदस्यों द्वारा प्रेरणा ओजस संस्था का गठन किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य समूह सदस्यों में उदद्यामिता को विकसित करना, उद्दमिता से जोड़ना व स्थापित उद्द्यामों को विकेन्द्रित सौर ऊर्जा संचालित उपकरणों के माध्यम से लाभान्वित करना है।
प्रेरणा ओजस के मैनेजर करणजीत वर्मा ने बताया कि जिन महिलाओं ने इन सोलर प्रोडक्ट लेने की इच्छा ज़ाहिर की उनको 30 प्रतिशत की छूट की दर पर समूह सदस्यों को उपलब्ध कराये जायेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि जो महिलाएँ उद्यम कर रही हैं, इस प्रदशनी के माध्यम से इन सोलर प्रोडक्ट से जुड़ें, जिससे उनकी आमदनी में मुनाफ़ा हो।
उन्होंने कहा कि प्रेरणा ओजस की टीम के सहयोग से भविष्य में समस्त ब्लॉक में सोलर शाप और रेपरयिंग सेंटर भी खुलेंगे और सोलर संबंधी विभिन्न उपकरणों की मैन्युफ़ैक्चरिंग का कार्य कराया जाएगा, जिससे महिलाओं को रोज़गार मिलेगा। मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने कहा कि प्रेरणा ओजस के माध्यम से सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में महिलाओं के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन बैंक ऑफ बड़ौदा के वित्तीय सलाहकार व ऋण समन्वयक शिशिर खरे द्वारा किया गया।
इस मौक़े पर प्रेरणा ओजस से अनुराग और अमित, ज्योति प्रोग्राम एसोसिएट, करनजीत वर्मा मैनेजर प्रेरणा ओजस, अमित सिंह प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, उमेश, डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी विजय सिंह, डी सी एन आर एल एम डा. एन एन मिश्रा, लीड बैंक प्रबंधक श्री गोपाल झा, जिला उद्यान अधिकारी श्रीमती सीमा सिंह राणा सहित समस्त ब्लाकों से आये हुए एडीओ शांति प्रकाश शर्मा, मनोज श्रीवास्तव, विजय यादव, अरविंद सिंह, ध्रुव जायसवाल, संतोष पासवान, पुष्पेंद्र शुक्ला, आलोक शुक्ला, व्यास कुमार मौर्य, राजेश सिंह, उदय भान सिंह, कमला शंकर, कुलदीप त्रिपाठी, आत्माराम मौर्य, नरेश कुमार यादव और अखिलेश सरोज सहित खादी ग्रामोद्योग के प्रतिनिधि, विभिन्न श्रेत्रों की महिलाएं और समूह से जुड़े अधिकांश पदाधिकारी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ