वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय इंदिरा भवन पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई सरदार वल्लभ पटेल की जयंती और पूर्व जिला अध्यक्ष हाजी रमजान अली की पुण्यतिथि मनाई गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ लालजी त्रिपाठी और संचालन नगर अध्यक्ष इरफान अली ने किया। जिला अध्यक्ष डॉ लालजी त्रिपाठी ने इंदिरा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी भारत की ताकतवर प्रधानमंत्री थी ।
उन्होंने पाकिस्तान को युद्ध में हराकर बांग्लादेश बनवा दिया था उनका लोहा पूरे विश्व में माना जाता है उन्होंने अपने कार्यकाल में पाकिस्तान के सैनिकों को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया और भारत का झंडा लहराया और वह पूरे विश्व में आयरन लेडी के नाम से भी जानी जाती हैं और लोग उनकी प्रशंसा करते हैं इसी क्रम में डॉक्टर नीरज त्रिपाठी ने पूर्व जिला अध्यक्ष हाजी रमजान अली को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि हाजी रमजान अली विशाल प्रतिभा के धनी थे ।
वह किसी भी कार्यकर्ता को निराश नहीं करते थे इसी क्रम में नगर अध्यक्ष इरफान अली ने संचालन करते हुए इंदिरा गांधी, सरदार बल्लभ भाई पटेल, हाजी रमजान अली के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ प्रशांत देव शुक्ला, कपिल द्विवेदी, महेंद्र शुक्ला, वेदांत तिवारी, आशुतोष तिवारी, सरोज कश्यप, रोहित शुक्ला, प्रेम शंकर, दिलीप गौतम, प्रशांत सिंह, सुरेश मिश्रा, करुणा शंकर मिश्रा, दिलशाद, महेंद्र सिंह, योगेश यादव, मोहम्मद इश्तियाक, श्याम शंकर तिवारी, देवी शंकर पांडे, राजेंद्र वर्मा, अनुराग शुक्ला, फतेह बहादुर सिंह, राम रतन तिवारी, विश्वास सिंह, रामधन यादव, अजीत सिंह, उत्सव भूषण, सोनी तिवारी आदि लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम को पूर्व जिला अध्यक्ष नरसिंह मिश्रा और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम शिरोमणि वर्मा ने भी संबोधित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ