कलश यात्रा के दौरान भक्ति एवं प्रकृति भाव में डूबा पूरेखरगराय गांव,पर्यावरण सेना की मुहिम का समाज में हो रहा है जोरदार असर।
वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां मान्धाता ब्लॉक के पूरेखरगराय गांव में पं.लालता प्रसाद तिवारी के यहां आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के दौरान पौधरोपण से हुआ।
कथावाचक राहुल पांडेय परासार जी महराज के द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन के बाद समुदाय की सहभागिता के साथ कलश यात्रा श्रद्धा एवं भक्ति के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती महामाया धाम पहुंची।
महामाया धाम परिसर में जाने-माने पर्यावरणविद् एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी के नेतृत्व में मुख्य यजमान लालता प्रसाद तिवारी की उपस्थिति में निशान के रूप में नीम और गोल्ड मुहर पौधे का रोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि प्रकृति पूजा सनातन धर्म के मूल में है।प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण हमारा मुख्य ध्येय होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि समय के साथ चलना और बदलना ठीक है किन्तु अपने स्वार्थ के लिए जलवायु को बदलना धरती पर जीवन के लिए खतरा है।कथावाचक राहुल पांडेय परासार जी महराज ने सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
ज्योतिष,वास्तु एवं कर्मकांड विशेषज्ञ आचार्य अभिनेष तिवारी ने सभी भक्तजनों का स्वागत करते हुए प्रकृति पूजा एवं पर्यावरण संरक्षण करते हुए सनातन धर्म की रक्षा का आह्वाहन किया।
इस मौके पर राकेश तिवारी, हरिकेश तिवारी, सुरेश तिवारी,रमेश तिवारी,पूर्व प्रधान दिनेश सिंह,हरिमंगल सिंह,अरुण सिंह,श्रवण कुमार तिवारी एवं रवीन्द्र कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ