वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जनपद में आज दिनांक 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैण्डवाशिंग डे के अवसर पर विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता के प्रति बच्चों एवं लोगों को जागरूक किया गया।
ग्लोबल हैण्डवाशिंग डे के आयोजन की थीम यूनाइट फॉर यूनिवर्सल हैण्ड हाइजीन रखी गयी है।
कोविड-19 महामारी, ए0ई0एस/डायरिया, संचारी रोगां के संक्रमण को रोकने हेतु सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों, प्राथमिक व अपर प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों व सामुदायिक शौचालयों पर सभी ग्रामीण नागरिकों व बच्चों द्वारा साबुन से हाथ धुलाई का आयोजन किया गया।
ग्लोबल हैण्डवाशिंग डे के अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी ने लोगों को जागरूक करते हुये बताया है कि महत्वपूर्ण समय जैसे खाना खाने से पहले, मुॅह, आख, नाक, कान, छूने से पहले, शौचालय के प्रयोग के बाद साबुन से हाथ धोना अत्यन्त महत्वपूर्ण है।
साबुन से हाथ धोने के लाभों को विश्व स्तर पर स्वीकार किया गया है। इसके अलावा खण्ड प्रेरक, स्वच्छाग्रहियों व अध्यापकों ने भी बच्चों एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ