Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गन्ना किसानों के लिए खास खबर:इस विधि से करें गन्ने की बुवाई मिलेगी 25 फीसदी अधिक उपज



बनारसी लाल मौर्या 

नवाबगंज (गोंडा) गन्ने की बुवाई का शुभारंभ ग्राम शोभापुर कृषक सोमनाथ पांडे के खेत में शरद कालीन गन्ना बुवाई ट्रेंच विधि लाइन से लाइन की दूरी 4 फीट गन्ने के आंख से गन्ने के आंख की दूरी 1 फीट के साथ सा फसल सरसों करके गन्ने की बुवाई कृषक अधिक लाभ प्राप्त कर सकता है।



 इस विधि द्वारा गन्ना बीज लगभग आधा लगता है 3 कुंटल बीघा और इसकी पैदावार 25% अधिक उपज के साथ सा फसल के ऊपज अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सकता है ।


खेत की तैयारी ट्राइकोडरमा से भूमि उपचार तथा गन्ना बीज हेक्सा स्टाफ से उपच्चारित करके ही बुवाई करें, यह जानकारी सहायक गन्ना प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह ने किसानों को दी।


मौके पर ग्राम के सम्मानित कृषक कृष्ण मुरारी पांडे दिनेश कुमार पांडे रामेंद्र ननकू पाल टेढ़ी चौहान शिव कुमार यादव सुरेंद्र कुमार पांडे राजेंद्र कुमार पांडे मनोज कुमार पांडे तथा निरहू आदि मौजूद रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे