रजनीश / ज्ञान प्रकाश
गोण्डा:गोंडा जनपद के कर्नलगंज में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा में आयोजित श्री राम लीला मंचन के उपरांत फांसी नाटक का मंचन भी हुआ। जिसे देखने के लिए दूरदराज जिलों से भी दर्शक आये। पूरा रामलीला मैदान खचाखच भरा हुआ था।
मंगलवार को हातिम नाटक का मंचन देखकर लोग हतप्रभ रह गए। जहां एक युवक को अदालत द्वारा हत्या का दोषी पाए जाने पर फांसी की सजा सुनाई जाती है और उस हत्या के आरोपी को सरेआम फांसी पर लटका दिया जाता है।
इस नाटक की जीवंत प्रस्तुति लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। रामलीला में वर्षों से चले आ रहे फांसी नाटक के मंचन को देखने के लिए काफी दूरदराज जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
फांसी नाटक में अपराधी, काबुल का व्यापारी, पुलिस कर्मी, दरोगा, कोतवाल, जज, पेशकार, वकील, जल्लाद की भूमिका करनैलगंज नगर के कलाकारों द्वारा अदा की गई।
लीला के दौरान उपजिलाधिकारी हीरालाल, सीओ मुन्ना उपाध्याय, कोतवाल सुधीर कुमार सिंह, चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, रामजी लाल मोदनवाल, कन्हैया लाल वर्मा, शिवनंदन वैश्य, राजेन्द्र कुमार वर्मा, अरुण वैश्य, सोनू पुरवार, अमित सिंघानिया, शिव कुमार बाथम, उमेश चंद्र मिश्रा, किशनू सिंह, अशोक सिंघानिया, आशीष शुक्ला, आशीष गोस्वामी, अरमान पुरवार, अभिषेक पुरवार, विकास जायसवाल, दिलकुश वैश्य, संतोष कुमार, अतुल पटवा, गोविंद, अनुज जयसवाल, बरसाती लाल कसेरा सहित लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ