गरीबों और जरूरतमंदों के साथ मनाएं दीपावली:- रोशनलाल उमरवैश्य
गौरव तिवारी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां एलायंस क्लब इंटरनेशनल की बैठक क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दीपावली का त्यौहार निकट है सभी जनमानस को जागरूक किया जाए कि वह पटाखे ना दगाएं।
दीपावली का त्यौहार सभी लोग शालीनता से मनाएं। क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि दीपावली के त्यौहार पर मिट्टी के दिए का प्रयोग करें जिससे कुम्हार के घर भी दीपावली मनाई जा सके तथा प्रदूषण से भी मुक्ति मिले।
घर पर एक बार पुरानी परंपरा जो नई पीढ़ी भूलती जा रही है उसे हम सब पुनः मिट्टी के दीए जलाएं तथा विस्फोटक पटाखे ना दगाएं।इससे हमारी पुरानी परंपरा को भी बल मिलेगा तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए मील का पत्थर साबित होगा। रोशनलाल ने क्लब के पदाधिकारियों से जिले के दानदाताओं से अपील की कि हम सब यह अभियान चलाएं कि गरीब, असहाय, दिव्यांग जिनके घर में दीपावली मनाने की सामग्री नहीं है उन्हें मिट्टी के दीए, तेल अन्य खाद्य सामग्री देकर उनके घर पर भी रोशनी कर दीपावली मनाने में सहयोग करें।
जिससे हर घर में दीपावली मनाई जा सके। अपने आस-पड़ोस यह जरूर देखिए कि कोई भी गरीब, दिव्यांग दीपावली का त्योहार मनाने में वंचित ना रह पाए यही हम सब का कर्तव्य है।
इस अवसर पर संतोष कुमार, देवानंद, छेदीलाल, शिवेश शुक्ला, विवेक कुमार, रेखा उमरवैश्य, अर्चना खंडेलवाल, प्रभा अग्रवाल, पूनम गुप्ता, मेघा खंडेलवाल आदि।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ