गौरव तिवारी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी तथा क्षेत्राधिकारी पट्टी के निर्देश के क्रम में ग्राम खमपुर थाना दिलीपपुर मे जन चौपाल का आयोजन किया गया ।
जिसमें गांव की महिलाएं पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे ,चौपाल के दौरान पुरुष व महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निराकरण किया गया व रजिस्टर नंबर 8 में अंकित एच0एस0 व अपराधियों का सत्यापन किया गया तथा लोगो से शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाएं रखने तथा जनता और पुलिस के मध्य सामंजस्य और पुलिस की आकस्मिक और ऑनलाइन सेवाओं तथा महिला सम्बन्धी अपराधो और मिशन शक्ति तथा साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया रखा तथा बच्चो को अपराध की तरफ जाने से रोकने, अवैध शराब व ड्रग्स की बिक्री आदि को रोकने एवम यातायात नियमों का पालन करने के सम्बंध में बातचीत की गई व साइबर अपराध की जानकारी व महिला हेल्पलाइन नंबर 1090,1098,112,108,102, 1930,181 से अवगत कराते हुए उनकी समस्याएं सुनी गई ।
चौपाल मे थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह . बीट मुख्य आरक्षी व आरक्षी एवम गांव के संभ्रांत व्यक्ति प्रधान इसरत अली, किफायतुल्लाह, कनीज अहमद, नागेश प्रसाद, लालचंद, निजाम अहमद आदि उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ