वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां जिसका कोई नहीं उसके साथ भगवान देते हैं। यह कहावत सत्य है। एक लावारिश बुजुर्ग के पैर का ऑपरेशन डॉक्टर करके आने वाले खर्च को खुद उठा रहे हैं।
अस्पताल में डॉक्टर की खूब सराहना हो रही है। आपको बता दें कि जगदीश शर्मा (65) सड़क पर रहकर तथ मांग कर जीवन यापन करता था। बीते 14 अक्तूबर को उसका पैर टूट गया।
एंबुलेंस कर्मियों ने डॉ. सोने लाल पटेल मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में भर्ती कराकर चले गए। डॉक्टर जेपी वर्मा वार्ड में राउंड ले रहे थे।
इसी बीच जगदीश पर उनका ध्यान पड़ा। जगदीश का सरकारी अस्पताल में एक्सरे करवाने पर पता चला कि उनका दाहिना पैर टूट गया है। ऐसे में डॉक्टर जेपी ने प्रयागराज से अपने पैसे से इंप्लांट मंगवाया। सीएमएस को जानकारी देकर जगदीश का ऑपरेशन कर दिया तथा ऑपरेशन में आने वाला पूरा खर्च डॉक्टर जय प्रकाश वर्मा उठा रहे हैं।
जय प्रकाश वर्मा ने बताया कि बुजुर्ग जगदीश साधू है। मांग कर जीवन यापन करता है और सड़क पर रहता है तथा वह बोल भी नहीं पाता है।
ऑपरेशन के लिए जगदीश ने एक भी बार नहीं कहा। बगैर ऑपरेशन जगदीश का पैर ठीक भी नहीं हो सकता था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ