सुनील उपाध्याय
बस्ती। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों के साथ दुबौलिया विकासखंड के अतिवृष्टि प्रभावित विभिन्न गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सतर्क रहें, क्योंकि अभी और पानी बढने की संभावना है।
पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश का पानी सरयू नदी में आ सकता है। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश हो रही है।
उन्होंने निर्देश दिया है कि बाढ़ के दौरान स्थापित सभी बाढ़ राहत केंद्र, बाढ़ चौकी को सक्रिय किया जाए। इन केंद्रों के लिए तैनात कर्मचारी 24 घंटे मौजूद रहे तथा विभागीय सेवाएं लोगों को उपलब्ध कराएं।
उन्होंने स्वास्थ्य एवं पशुपालन विभाग को निर्देशित किया है कि लोगों एवं पशुओं का नियमित इलाज करें तथा आवश्यक टीकाकरण कराएं।
उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया है कि सभी सफाई कर्मी अपने ड्यूटी स्थल पर तैनात रहें तथा नियमित सफाई कराएं।
ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित करके गांव में एंटी लार्वा छिड़काव तथा फागिंग कराएं। हैंडपंप में क्लोरीन की गोली डलवाए ताकि शुद्ध पेयजल मिल सके।
जिलाधिकारी ने सांडपुर सर्वाेदय इंटर कॉलेज, बरसाव प्राथमिक विद्यालय, हेंगापुर जूनियर हाई स्कूल, टेढवा जूनियर हाई स्कूल, प्राथमिक विद्यालय विशुनदासपुर, कटारिया प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, जहां बाढ शरणालय बनाया जाएगा।
यहां लोगों के रहने, खाने की मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर सांडपुर सर्वाेदय इंटर कालेज में एलोपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा शिविर संचालित किया जा रहा है तथा अस्वस्थ लोगों की जांच कर उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
जिलाधिकारी ने सांडपुर के ग्राम प्रधान राम सिंह तथा कटारिया के ग्राम प्रधान नीतू सिंह से वार्ता किया तथा आवश्यक प्रबंध करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चंद्र, एसडीएम हर्रैया गुलाब चंद, डीपीआरओ नमिता शरण तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ