वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां आयुष विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा सातवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर ‘‘हर दिन हर घर आयुर्वेद’’ अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में जिले के सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ की तीन छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
जिसमें ईवा पांडे ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त तथा प्रगति ओझा एवं प्रज्ञा चौरसिया को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
विद्यालय के कक्षा 7 के छात्र प्रांजल ओझा क्विज प्रतियोगिता में सबसे पहले हाथ उठाकर उत्तर देने के लिए सम्मानित हुआ यह विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत गौरवान्वित क्षण था।
प्रधानाध्यापक ने इस उपलब्धि के लिए बच्चों के साथ उनके अभिभावक डॉक्टर शिवेशानंद एवं धर्मेंद्र ओझा को विद्यालय में बुलाकर प्रार्थना सभा में सम्मानित किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की बच्चों को ले जाकर प्रतिभाग कराने के लिए मैहजवीन मैडम एवं राजेश सर को भी सम्मानित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ