Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़: धूमधाम से मनायी गयी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी ने डा0 नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में भारतरत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश पटेल सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। 


इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों/कर्मचारियों को एकता और अखण्डता की शपथ भी दिलायी। उन्होने शपथ दिलाया कि ‘‘राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करेगें और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करेगें। उन्होने कहा कि हम सभी यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहे है, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा सम्भव बनाया जा सका। 


हम अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लेते है। मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने विकास भवन में भारतरत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया तथा अधिकारियों/कर्मचारियों को एकता और अखण्डता की शपथ भी दिलायी। 


इसके अतिरिक्त जिले के अन्य सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थान, स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यालयों में भी सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी। 


इस अवसर पर अधिकारी/कर्मचारीगण एवं विद्यालय के अध्यापकगण, छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे