बनारसी लाल मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) । अयोध्या मे भव्य दीपोत्सव की तैयारी को लेकर शासन प्रशासन लगातार जहा मुस्तैद है ।
वही जनपद के आला अधिकारियों के द्वारा लगातार जनपद की सीमा पर बने अयोध्या बड़े पुल पर पहुंच कर दीपोत्सव के अवसर पर होने वाली आतिशबाजी को लेकर निगाह रखी जा रही है , जिलाधिकारी गोंडा व पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुँच कर आतिशबाजी स्थल का निरीक्षण किया इस दौरान अपने मताहतो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गोंडा ने जनपद की सीमा पर स्थित अयोध्या सरयू पुल पर आज अपने मताहतो साथ आये तथा अयोध्या दीपोत्सव मे होने वाले आतिशबाजी को लेकर जगह का निरीक्षण किया।
जैसा कि मालूम है कि डीआईजी देवी पाटन मंडल ने मंगलवार को इस स्थान का निरीक्षण किया तथा इस दौरान शिवदयालगंज से अयोध्या मार्ग का रुट डायवर्सन करने का निर्देश दिए ।
इसी कड़ी मे जिलाधिकारी गोंडा उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आतिशबाजी स्थल का निरीक्षण किया इस निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी गोंडा से जब निरीक्षण का मकसद पुछा गया तो उन्होंने बताया कि भव्य दीपोत्सव के मद्देनजर निरीक्षण किया जा रहा है।
आतिशबाजी मे स्थानीय लोगों के शामिल होने के मद्देनजर जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी कुछ कहा नही जा सकता इस मुद्दे पर चर्चा के बाद तय होगा कि क्या किया जाएगा ।
जैसा कि मालूम है कि दीपोत्सव मे होने वाली आतिशबाजी जनपद सीमा पर पड़ने वाले अयोध्या सरयू नदी के पुल पर आतिशबाजी होती है।
इस बार दीपोत्सव मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की चर्चा होने के बाद शासन प्रशासन दीपोत्सव को भव्य बनाने मे कोई कसर नही छोड़ना चाह रहा है।
इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश सिंह सरयू घाट चौकी इंचार्ज अभिषेक पांडेय दिवान सुधाकर शर्मा सहित तमाम पुलिस विभाग के लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ