Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धानेपुर:धोखा धड़ी करके गाड़ी बेचने के मामले में तीन महीने बाद भी तय नही हो पा रही कार्यवाही



बीपी त्रिपाठी 

धानेपुर, गोंडा:थाना क्षेत्र के माधवगंज निवासी संजय कुमार ने अगस्त महीने में शिकायती पत्र दे कर आरोप लगाया था की मोतीगंज थाना क्षेत्र के कहोबा निवासी विनोद कुमार ने फाइनेंसर से मिली भगत करके खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी की है।


थाना प्रभारी संजय कुमार गुप्ता ने करीब बीस दिन बाद प्रकरण मोतीगंज से जुड़ा बता कर शिकायती पत्र मोतीगंज थाने को भेजा दिया, 


उसके बाद पीड़ित ने मोतीगंज थाने पहुंच कर वहां भी न्याय की गुहार लगाई 05/09 2022 को पुनः शिकायती पत्र सौंपा, मामले में कोई कार्यवाही न होता देख करीब सत्रह दिन बाद पीड़ित ने अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति से मिल कर उन्हें अपनी ब्यथा सुनाई। 


उन्होंने कार्यवाही होने का आश्वासन दे कर सम्बंधित को निर्देशित किया, तीन दिनों के बाद पीड़ित को सूचना मिली की अपर पुलिस अधीक्षक को दिया गया प्रार्थना पत्र पुनः धानेपुर थाने को प्रेषित किया गया है।


 कई दिन बीत जाने के बाद भी जब मामले की कार्यवाही आगे नही बढ़ी तो पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर से उम्मीद लगाई और उन्हें व्हाट्सप्प के जरिये प्रकरण की जानकारी दी, तब जा कर सीओ सदर विनय कुमार सिंह ने पीड़ित से सम्पर्क साधा उन्होंने धानेपुर थाना प्रभारी को निर्देशित किया उसके बाद मामले में फाइनेंसर व वाहन स्वामी विनोद से की गयी पूछताछ में ये बात उजागर हुयी की वास्तविका छुपा कर संजय को मूलधन और ब्याज की चकरघिन्नी में फंसाया गया है।



पूछताझ में पीड़ित के आरोपों की पुष्टि हो जाने के बाद पीड़ित ने कार्यवाही के बारे में जानने के लिए जब थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने बताया की एस.पी व सी.ओ को जाँच रिपोर्ट भेजी गयी है, निर्देश प्राप्त होने के बाद मामले में आगे की कार्यवाही की जायेगी। 


पुनः पीड़ित ने एसपी आकाश तोमर को पुलिस की जांच और उनके जबाब से अवगत कराया तो नाराज सीओ सदर ने पीड़ित को ही डांट फटकार लगाते हुए कहा की फाइनेंस की गाड़ी खरीद कर खुद चुतियापा किये हो इसमे पुलिस क्या कर सकती है, 


तब से ले कर अब तक पीड़ित ने कई बार सीओ सदर विनय कुमार सिंह से फोनिक वार्ता की हर बार वे आज कल परसों की बात कह कर पीड़ित को आश्वासन देते आ रहे हैं, जब बड़े अधिकारियों से गुहार लगाने पर तीन महीने बाद भी कोई कार्यवाही नही हुयी तो ऐसे में पीड़ित संजय कुमार अब किससे उम्मीद लगाये जिसने दो वर्ष तक कड़ी मेहनत करके फाइनेंस की रकम अदा की और अब उसकी गाड़ी भी उसके हाथ से जाती दिखाई दे रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे