आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 3 किमी की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
किसान सम्मान निधि का बैंक के एईपीएस डोर स्टेप के माध्यम से भुगतान कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर
आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरा भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। भारतीय डाक विभाग में भी इसी क्रम में कई कार्यक्रम हो रहे हैं।
पलिया उपडाकघर में फिट इंडिया 3.0 का कार्यक्रम फिट इंडिया 3.0 और आजादी के अमृत महोत्सव के बैनर तले 3 किमी का फिट इंडिया रन संपन्न हुआ यह दौड़ पलिया उपडाकघर से प्रारंभ होकर दुधवा चौराहे से होते हुए सिंगहिया तक और वापसी तक कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में अभय पाल सिंह निरीक्षक डाकघर पलिया, प्यारे लाल उपडाकपाल पलिया, विश्राम लाल , रवि शेखर डाक सहायक, रामचंद्र डाक सर्वेक्षक तथा उपडाकघर और शाखा डाकघर के लगभग 50 कर्मचारी शामिल रहे। यह कार्यक्रम स्वस्थ कर्मचारी , स्वस्थ विभाग और स्वस्थ भारत की परिकल्पना को पूरा करने के क्रम में था।
खीरी की ब्रांच 405 किसानों का भुगतान डोर स्टेप में प्रदेश में रहा अव्वल
भारतीय डाक विभाग खीरी मंडल में किसानों की सम्मान राशि उनके घर और दरवाजे पर उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में खीरी मंडल के द्वारा घर घर दरवाजे दरवाजे का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
जिसमे खीरी मंडल कुल 405 किसानों का भारतीय डाक भुगतान बैंक के ए ई पी एस डोर स्टेप सेवा के द्वारा कुल रकम 1208243 रुपए भुगतान कर पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा।
यह कार्यक्रम पूरे सप्ताह चलेगा जिसके लिए अतिरिक्त नगदी की व्यवस्था किया गया है। सभी किसान डाकघर और डाकिए से संपर्क कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।समस्त जानकारी खीरी डाकघर अधीक्षक संजय गुप्ता द्वारा दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ