वीडियो
बाढ़ पीड़ितों से वार्ता किया तथा उन्हें हर संभव सहायता का दिया आश्वासन
जिनके घर गिरे हैं, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत दिए जाएंगे घर- डिप्टी सीएम
मोदी-योगी सरकार पूर्णतया संवेदनशील, पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी- डिप्टी सीएम
सुनील उपाध्याय
बस्ती । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बस्ती जिले के सदर तहसील अंतर्गत बहादुरपुर ब्लाक के डकही ग्रामसभा में लगभग आधा दर्जन गांव के 200 बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया।
इस अवसर पर उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि बाढ़ पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति को शासन द्वारा अनुमन्य सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ से प्रभावित सभी परिवार जिनका घर गिर गया है, की सूची तैयार करें तथा उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजे।
इस अवसर पर विधायक अजय सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यहां बाढ़ पीड़ितों का दुख-दर्द जानने के लिए आए हैं।
उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुंचाई जाए। वे समय-समय पर इसका मॉनिटरिंग करके समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों का दुख-दर्द जानकर उन्हें बहुत कष्ट हुआ है।
उन्होंने बाढ़ नियंत्रण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस क्षेत्र में बाढ़ से बचाव के कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें। क्षेत्र में बाढ़ से बचाव के लिए गंभीर प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने बहादुरपुर ब्लाक के माझाखुर्द, धोबहट, डकही, फूलपुर, तथा कुदरहा ब्लॉक के माझाकला, अइलहा, भगवन्तपुर गांव के लगभग 200 लोगों को बाढ़ राहत सामग्री, खाद्यान्न, वस्त्र आदि का वितरण किया।
वितरण करने से पूर्व लाभार्थियों के बीच में गए तथा उनसे उनका दुख-दर्द जाना। उन्होंने माझाकला की 70 वर्षीय वृद्ध केवलापति के साथ-साथ लगभग आधा दर्जन बाढ़ पीड़ितों से वार्ता किया तथा उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
उन्होंने रोती हुई माझाकला की अंकिता को अपने पास कुर्सी पर बैठाया, उन्हें पानी पिलाया तथा उनकी समस्या को सुनकर एसडीएम सदर को निवारण का निर्देश दिया।
अंकिता ने मंत्री महोदय को बताया कि बाढ़ में उसका घर बह गया है तथा अब उसके पास कुछ नहीं बचा है। उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिसका जीवन यापन कठिन हो गया है। मंत्री महोदय ने उसकी व्यथा सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया।
उन्होंने सभी बाढ़ पीड़ितों को आश्वस्त किया कि चिंता ना करें। वर्तमान में केंद्र में नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार पूर्णतया संवेदनशील है और बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो गरीब व्यक्ति स्वयं राहत सामग्री घर तक नहीं ले जा सकते हैं, उन्हें सफाई कर्मी एवं अन्य कर्मचारी लगाकर घर तक पहुंचाये।
इस अवसर पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चंद्र, एएसपी दीपेंद्रनाथ चौधरी, सीएमओ डॉक्टर आरपी मिश्रा, उप जिलाधिकारी शैलेश दुबे, पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता सिंचाई राकेश कुमार गौतम, विद्युत के ज्ञान प्रकाश, डीपीआरओ नमिता शरण, जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला, सत्येंद्र नाथ भोलू व अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक राजा शेर सिंह ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ