Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज:बलवा कर तोड़-फोड़ करने व सरकारी काम में बाधा डालने के 02 आरोपी गिरफ्तार

 


पं. बागीश कुमार तिवारी 

गोण्डा:पुलिस अधीक्षक गोंडा के निर्देश में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नवाबगंज पुलिस ने पूर्व में दर्ज क्रमश: चार अलग-अलग अभियोग में वांछित दो लोगों सुखराम पुत्र रामजग निवासी हरिहरपुर थाना नवाबगंज व सीताराम पुत्र राम निहोर निवासी लव्वावीरपुर थाना नवाबगंज को अंतर्गत धारा

01. मु0अ0सं0 370/22 धारा 147, 148, 149, 323, 325, 353, 332, 504, 506, 427, 341, 307 भादवि व 3/2 सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम 7 सीएलए एक्ट!

02. मु0अ0सं0 371/2022 धारा 147, 283, 341, 353, 504, 506 भादवि।

03. मु0अ0सं0 372/2022 धारा 147, 341, 427, 352, 323, 506!

04. मु0अ0सं0 373/2022 धारा 147, 336, 427, 341, 504, 352, 506, 323, 283, 353, 332 भा0द0वि0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट के तहत गिरफ्तार करके जेल भेजा है। 


उक्त गिरफ्तार दोनों अभियुक्त बहुचर्चित संविदा विद्युत कर्मी देवनारायन यादव की मृत्यु उपरांत हुई रोड जाम के समय तोड़फोड़ को लेकर थाना नवाबगंज अंतर्गत वांछित चल रहे थे, जिस के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने सख्त कार्यवाही करते हुए दर्जनों अज्ञात लोगों के विरूद्ध चार अलग-अलग अभियोग पंजीकृत कराया था। 


तथा नवाबगंज पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सहित पुख्ता सबूतों के आधार पर गिरफ्तारी करने के सख्त निर्देश दिए थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे