वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के थाना कुण्डा के उ0नि0 विनय कुमार सिंह, उ0नि0 शनि कुमार, उ0नि0 भूपेश नाथ सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल /तलाश वांछित,वारण्टी के दौरान थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 442/2022 धारा 379 भादवि की विवेचना के क्रम में मुखबिर की सूचना पर मोटर साइकिल चोरी के अन्तर्जनपदीय गिरोह के 06 सदस्यों (सुखराम पटेल, संदीप पटेल उर्फ भोलू, मान सिंह, धर्मराज यादव, जितेन्द्र कुमार पटेल उर्फ नाटे, श्यामू पटेल) को चोरी की 03 मोटर साइकिल(जिसमें 01 मोटर साइकिल फर्जी नम्बर प्लेट के साथ) व उक्त अभियोग से संबंधित चोरी की 01 मोटर साइकिल(अपाची) के साथ गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों की जामा तलाशी से सुखराम पटेल उपरोक्त के कब्जे से लगभग 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा व अभियुक्तगण धर्मराज यादव व जितेन्द्र कुमार पटेल उर्फ नाटे के कब्जे से 2 - 2 देसी जिंदा बम बरामद करके गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा पुलिस कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ