Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धौरहरा की सीएचसी खमरिया हुई बीमार,जलभराव से अस्पताल के अंदर नहीं पहुच रही एम्बुलेंस


वीडियो 


कमलेश 

धौरहरा-लखीमपुरखीरी:धौरहरा क्षेत्र में बरसात के दौरान पूरे क्षेत्र में हुए जलभराव व आई बाढ़ से हालात चिंताजनक हो गए है। 


जिसमें क़स्बा खमरिया की मुख्य सड़क समेत सीएचसी में कई फुट पानी भर जाने की वजह से आमजन का इलाज करने वाला अस्पताल स्वयं बीमार हो गया है। अस्पताल में डॉक्टर मरीज सभी बेहाल नजर आने लगे है। 


जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने से अस्पताल  में एम्बुलेंस तक पहुचना दूभर हो गया है। जिसके चलते गंभीर मरीजों के साथ साथ प्रसव के लिए आने वाली प्रसूताओ का प्रसव एम्बुलेंस में ही होने के बाद महिलाओं को अस्पताल के बाहर से ठेलिया या फिर स्ट्रेचर पर बैठा व लादकर अस्पताल में भरे पानी से गुजरकर भर्ती कराने की नौबत आ गई है। 


बावजूद जिम्मेदार सबकुछ देखकर चुप्पी साधे हुए है। वहीं बीमार हुई सीएचसी की हालत देखकर तीमारदारों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे बेहतर इलाज के दावे के साथ ही चुनाव के दौरान  जनप्रतिनिधियों के द्वारा किये गए वादों पर भी सवालिया निशान खड़े करने शुरू कर दिए है।


क्षेत्र में बुधवार से हो रही लगातार रुक रुककर बरसात अनवरत जारी है। लगातार हो रही बरसात के चलते जहां पूरा क्षेत्र जलमग्न हो चुका है। वहीं सीएचसी में भरे पानी की वजह से मरीजों व प्रसूताओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ने लगा है। 


जिसका जीता जागता नजारा सीएचसी खमरिया के पूर्वी गेट पर देखने को मिला जहां ईसानगर क्षेत्र के गुलरिया निवासी संगीता देवी पत्नी रामलखन को प्रसव के लिए परिजन एम्बुलेंस में बैठाकर सीएचसी में ला रहे थे।


 इसी बीच संगीता का पेट दर्द बढ़ता देख एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी ने उसका प्रसव एम्बुलेंस में ही करवाकर एम्बुलेंस खमरिया अस्पताल के बाहर मुख्य सड़क तक लाकर खड़ी कर दी। 


जहां से सीएचसी में भरे पानी व बाहर खराब रास्ते को देख चालक ने एक ठेलिया को बुलाकर प्रसूता संगीता देवी को पति रामलखन के जरिये अस्पताल तक पहुँचाकर भर्ती करवाया। 


इस दौरान संगीता के पति ने बताया कि अस्पताल तक पहुचने से पहले ही प्रसव एम्बुलेंस में ही हो गया। जिसके बाद जच्चा बच्चा को ठेलिया पर लादकर पानी में होकर वार्ड में ले जाकर भर्ती कराया गया है। 


वहीं इसके कुछ ही देर बाद समैसा गांव से दूसरी एम्बुलेंस में आई प्रसूता लक्ष्मी देवी पत्नी मनोज को भी एम्बुलेंस मुख्य सड़क पर उतार दिया जहां से परिजन उसे स्ट्रेचर पर लादकर अस्पताल में भरे पानी से होकर वार्ड तक ले गए।


 जिसकी भर्ती कर डाक्टरों ने इलाज शुरू करवाया। जिसको देख प्रसूता लक्ष्मी व संगीता के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों को बेहतर इलाज देने के किए जा रहे दावों के साथ साथ चुनाव से पहले सांसद व विधायक द्वारा व्यवस्था सुदृण करने के किये गए वादों पर ही सवालिया निशान लगाने शुरू कर दिए। 


वहीं इस बाबत सीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि अस्पताल के दोनों गेटों पर कई फिट पानी भरा है। पूर्वी गेट पर कच्चा रास्ता कीचड़ युक्त है वहीं दक्षिण पच्छिम में रास्ते पर कई फिट पानी भरा होने के साथ ही गड्ढे हो गए है, जिसकी वजह से एम्बुलेंस अस्पताल के अंदर जाना मुनासिब नहीं हो पा रहा है। 


इसी वजह से एम्बुलेंस मुख्य सड़क पर रोककर मरीजों को किसी तरह अस्पताल के अंदर तक पहुचाकर इलाज किया जा रहा है। साथ ही बताया कि अस्पताल की दुर्दशा के बारे में ब्लॉक से लेकर जिले तक के अधिकारियों को लिखित में अवगत कराया जा चुका है, जब तक इस पर संज्ञान नहीं लिया जाता तब तक ऐसी समस्या बनी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे