राजू शुक्ला
मनकापुर(गोण्डा)समाधान दिवस में पीड़ित ने चौकी इंचार्ज पर बिना किसी आदेश पर मकान का छज्जा गिरवाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र देकर के कार्यवाही की मांग की है।शिकायत पत्र
पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के देवरिया ग्राम सभा का है यहां के रहने वाले अजय उपाध्याय पुत्र इंद्रजीत उपाध्याय ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसे गांव में नवीन परती की जमीन जिसका कुल रकबा 10 विस्वा है ।
उसमें से उसे 3 बिस्वा आवासीय पट्टा मिला जिसमें पीड़ित अपना मकान बनवा कर रह रहा है शेष जमीन पर गांव के ही संतोष व जितेंद्र पुत्र गण कैलाश दबंगई से बिना किसी आवंटन इस पर कब्जा किए हैं ।
वह लोग रसूखदार होने के नाते इन पर सक्षम अधिकारी कार्यवाही करने से कतराते नजर आते है।कई बार ग्राम प्रधान द्वारा कब्जे की लिखित शिकायत अधिकारियों से की गई पर कब्जा खाली नही कराया गया।
उक्त लोग पीड़ित से द्वेष रखते है और पीड़ित को बेजा परेशान करते है।इसलिए इन लोगों ने चौकी इंचार्ज उमेश सिंह को अपने प्रभाव में लेकर पीड़ित के मकान में बने छज्जे को किसी अधिकारी के आदेश के बिना मकान का छज्जा गिरवा दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चौकी इंजार्ज ने मौके पर रह कर यह कार्य करवाया ।यह कोई पहला मामला नही है चौकी इंचार्ज दतौली आये दिन अपने मनमाने रवैये से सुर्खियों में बने रहते है बीते कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई थी
जिसमे उपाध्यायपुर ग्रांट में दबंगो द्वारा कई वर्ष पुराने रास्ते को काट दिया गया। जिससे लोगो का आवागमन बाधित है ।
इस मामले में भी पीड़ित ने आरोप लगाया था कि एसडीएम द्वारा स्थगन आदेश की जानकारी चौकी इंचार्ज को थी लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नही की थी बाद में खानापूर्ति के नाम पर दोनों पक्षों का 151 में चालान कर न्यायालय रवाना किया गया था।
उत्तर प्रदेश के मुखिया जनता और पुलिस के बीच मित्रवत संबंध स्थापित करने में लगे हैं।पर ऐसे पुलिस कर्मियों की कार्यशैली से समूचे विभाग पर दाग लगता नजर आ रहा है।
वही जब चौकी इंचार्ज दतौली उमेश सिंह से उनका पक्ष जाना गया तो उन्होंने बताया ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नही है।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया शिकायतकर्ता छज्जा का सिर्फ नाम दे रहे है। लेकिन एक पटिया विवादित था उसे गिरवाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ