Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर:ग्राम प्रधान व सचिव पर गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत



राजू शुक्ला 

 गोण्डा: सीएम योगी के सुशासन में भी भ्रष्ट्राचार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ग्राम सचिव व प्रधान मिलकर ग्राम विकास के लिए आए धन का बंदरबांट कर मालामाल हो रहे है। 



ऐसा एक प्रकरण मनकापुर विकास खंड के मिश्रौलिया गोसाई गांव में देखने को मिला है। मामले में ग्रामीण ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दूरभाष से काल कर शिकायत दर्ज कराई है।



विकास खंड क्षेत्र के मिश्रौलिया गोसाई गांव निवासी अखिलेश कुमार बिंद ने दर्ज कराए शिकायत में आरोप लगाया है कि ग्राम सभा अंतर्गत लगे इंडिया मार्का नल के रिपेयरिंग के नाम पर जमकर भ्रष्ट्राचार हुआ है।


मजे कि बात यह है कि मामले शिकायत होने के बाद सचिव गांव में लगे एक नल का पुराने पाइप को उखाड़ कर दूसरी जगह आनन फानन में रिबोर करवा दिया। 


आरोप है कि बदाम के घर के पास हुए बोरिंग के नल का पाइप और राड सब पुराने डालें गये है । रिबोर के नाम पर प्रधान व सचिव ने बिना खुली बैठक किए एक लाख तीन हजार सात सौ बारह रुपए चार लोगो के घर के सामने लगे हैडपंप को रिबोर दिखा कर इसी वर्ष के एक अक्तूबर को खारिज कर लिया। जबकि मौके पर एक भी हैंडपंप पर किसी प्रकार से कोई कार्य नहीं हुआ है।



वही इस बाबत जब ग्राम सचिव दिनेश निषाद ने कहा कि सारे आरोप निराधार है।

वही इस बावात ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बब्लू भारती ने कहा कि गुटबाजी में शिकायत की गई है। तीन नल नल का रिबोर हो चुका है,बरसात के कारण एक नल का रिबोर अभी नही हो पाया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे