वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां जिलाधिकारी डॉक्टर नितिन बंसल एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने ऐतिहासिक भरत मिलाप संपन्न कराने को लेकर पहले से ही सजग थे।
आपको बता दें कि समूचे उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ का भरत मिलाप ऐतिहासिक होता है जिसमें जिले के साथ-साथ गैर जनपदों से काफी भारी मात्रा में भरत मिलाप का आनंद लेने दर्शक आते तथा भरत मिलाप को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में जिले के कप्तान ने पूरी ताकत झोंक दी थी।
जिले के पुलिस वालों के अलावा गैर जनपदों से भारी मात्रा में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी।
भरत मिलाप कार्यक्रम में देर रात पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी ने राम और भरत का स्वागत किया।भरत मिलाप कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए रामलीला समिति द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को अंग वस्त्र प्रदान करके स्वागत किया गया।
तथा भरत मिलाप सकुशल संपन्न होने पर जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ