वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां रखहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ में महिला और पुरुष डॉक्टर के ना रहने से मरीजों को प्राइवेट झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराना महंगा पड़ रहा है ।
सालों से यहां कोई मेडिकल अफसर अधीक्षक के अलावा तैनात नहीं है जो है अभी वह अस्पताल आना नहीं चाहते हैं ।
डॉ सुधांशु पांडे बरसों बीत चुके हैं वह कभी अस्पताल आते नहीं हैं जाकर इरफान अली बीमारी का बहाना बनाकर अपने घर बनारस या तो प्रतापगढ़ किराए के मकान पर रह रहे हैं।
मेडिकल आने के बाद सूचना मिलने पर मेडिकल के लिए सीएचसी आते हैं। महीने में 1 दिन गर्भवती महिलाओं के जाच के महिला डाक्टर की आवश्यकता होती है लेकिन हालात यह है कि आर बी एस के की मौजूदा महिला संविदा डाक्टर नदारद रहती है।
प्रसव के लिए दलाल गरीब प्रसव पीड़िता को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराकर उनकी जेब ढीली कर रही है।रात में आने वाले प्रसव पीड़िता को जिला मुख्यालय रेफर कर दिया जाता है।
सरकार क्षेत्रों में स्वास्थ सुविधाओं को लेकर तमाम योजनाएं संचालित कर रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात डॉक्टरों के ना रहने पर गरीबों को झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करवाना मजबूरी बन गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ