वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां लालगंज क्षेत्र के कृषि विभाग द्वारा किसानों को नि:शुल्क बीज वितरण में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि किसानों को गुणवत्ता परक बीज उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों का हमेशा ख्याल रखते हैं ।उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही मदद की जानकारी दी।
कृषि विभाग द्वारा चयनित 90 कृषकों को सरसों एवं मसूर का बीज नि:शुल्क वितरित किया गया ।लालगंज कृषि रक्षा इकाई के प्रभारी संदीप जायसवाल ने किसानों को बताया कि कृषि रक्षा इकाई पर 50% छूट के साथ बीज उपलब्ध है। कार्यक्रम का संयोजन कृषि रक्षा इकाई के संदीप जायसवाल एवं भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री रिंकू शुक्ला और नितेश द्विवेदी ने किया ।
इस मौके पर ओमप्रकाश तिवारी झुन्ना, बबलू मिश्रा, पप्पू मोदनवाल, मिथिलेश जायसवाल, प्रभाकर द्विवेदी, अरविंद गुप्ता, समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता व किसानगण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ