वासुदेव यादव
अयोध्या में आज मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जुलूस यात्रा निकाली गई। यह जुलूस यात्रा बक्सरिया और सैयदवाड़ा क्षेत्र से निकाली गई, जो कि बिजली शहीद पर आकर समाप्त हुई।
इस दौरान अखाड़े के युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। साथ ही नात बच्चों ने पड़े। जश्ने ईद मिलाद नवी के अवसर पर निकाले गए इस जुलूस यात्रा का अशर्फी भवन चौराहे पर पहुंचने पर सर्व धर्म सम्मान सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी मोहम्मद इरफान उर्फ नन्हे मियां व अन्य के द्वारा पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत सम्मान खैर मकदम किया गया।
इसके साथ ही अखाड़ों को सम्मानित किया गया और नात पढ़ने वाले को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान मोहम्मद सुल्तान अंसारी मोहम्मद आजम कादरी हाजी अच्छन खान पार्षद हाजी असद अब्दुल हकीम बबलू भाई महताब आलम बसपा नेता शालिग राम सागर छात्र नेता अजय आजाद मोहम्मद कैफ अख्तर अली मुखिया सहित अन्य उपस्थित रहे। इस जुलूस यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख़्त दिखा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ