Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज: सफाईकर्मी को खड़ौव्वा प्रधान पुत्र ने बनाया बंधक, पीड़ित ने चौकी पर दी तहरीर, संगठन न्याय मिलने तक करेगा हड़ताल




पं श्याम त्रिपाठी/ अभय शुक्ला

गोण्डा:नवाबगंज क्षेत्र के खड़ौव्वा गांव में प्रधान पुत्र के उपर सफाईकर्मी ने तहरीर देकर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने सफाई कर्मी को बंधक बनाकर पैसा रसीद छीन लिए है । 


वही सफाईकर्मियों ने कोल्हमपुर चौकी तक प्रधान खड़ौव्वा मुर्दाबाद नारे लगाया तथा इस मामले को लेकर सफाई कर्मचारी संघ ब्लाक अध्यक्ष ने न्याय मिलने तक सभी सफाईकर्मी हड़ताल करने का जानकारी दी । 



मिली जानकारी अनुसार खड़ौव्वा गांव में रोस्टर अनुसार सफाई करने के लिए चकशिवरहा न्याय पंचायत के सफाईकर्मी गये थे । जिसमे प्रधान पुत्र अखिलेश त्रिपाठी द्वारा मनमानी ढंग से काम करने को लेकर सफाईकर्मी नवमी लाल से भिड़ गये।


 इस मौके पर प्रधान पुत्र ने नवमी लाल की पिटाई की तथा संगठन की रसीद व रसीद काटे 8540 रुपया छीन लिया तथा बंधक बना लिया।  इस घटना के बाद कुछ सफाईकर्मियों ने संगठन ब्लाक अध्यक्ष मस्तराम यादव को फोन किया तो वह साथियों साथ मौके पर पहुँच कर अपने बंधक साथी को छुड़ाया। 


 इसी बीच प्रधान पुत्र अखिलेश सफाई कर्मचारी संघ ब्लाक अध्यक्ष से कहासुनी होने लगी। घटना से नाराज संगठन के लोगों ने कोल्हमपुर चौकी पर जाकर जहा घटना के बाबत नारे लगाये। वही न्याय की मांग करते हुए कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार रमन से मिलकर न्याय की मांग दुहराया तथा न्याय ना मिलने तक कार्य बिमुख रहने व हड़ताल करने की जानकारी दी।


 चौकी इंचार्ज ने कहा कि संगठन के सफाई कर्मचारी सहित सभी को थाने पर जाकर थानाध्यक्ष से मिले मै मामले की तहकीकात कर आगे की कारवाई करवा रहा हूँ।


मौके पर सफाई कर्मचारी संघ ब्लाक अध्यक्ष मस्तराम यादव महामंत्री अमब्रेश यादव कोषाध्यक्ष रामचंद्र मौर्या, सन्त कुमार दीपराज राकेश यादव दिनेश कुमार अजय मिश्रा देव प्रकाश विजय निषाद रामरुप वर्मा रामकुमार अखिलेश सिंह संतोष यादव ओम प्रकाश शिवकुमार प्रमोद कुमार विजय कुमार गंगाराम सहित ब्लाक के तमाम सफाई कर्रमाचारी मौजूद रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे