रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए रविवार को नगर पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। आगामी त्यौहार दशहरा, मूर्ति विसर्जन व बारावफात को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस चौकी पर उपजिलाधिकारी हीरालाल व क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
जिसमें दुर्गा पूजा, रामलीला कमेटी, अंजुमन सज्जादिया कमेटी के साथ व्यापार मंडल व अन्य संभ्रांत जन उपस्थित रहे। सभी ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का संकल्प व्यक्त किया।
एसडीएम हीरालाल ने कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित किए रहने में आम लोगों का सहयोग महत्वपूर्ण रहता है। उनके सहयोग के बिना शान्ति ब्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने में काफी दिक्कतें आती हैं।
उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान डीजे पर धार्मिक गीत ही बजेगें, बिना अनुमति के कोई भी नया कार्य नहीं किया जाएगा। बारावफात रबीउलअव्वल पर निकलने वाले जुलूस पूर्व की तरह उसी मार्ग पर जाएगा कोई नया रास्ता नहीं बनाया जाएगा।
सीओ मुन्ना उपाध्याय ने कहा कि परंपरा के अनुसार दशहरा व अन्य त्यौहार शांतिपूर्ण भाई चारे के साथ मनाएं। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा की शासन द्वारा प्रदत गाइडलाइन के अनुसार ही सभी लोगों को दुर्गा पूजा, रामलीला, दशहरा व बारावफात का पर्व मनाना है।
गाइडलाइन के इतर कहीं कुछ होगा तो उसके जिम्मेदार आयोजक समिति के लोग होंगे। चौकी इंचार्ज दिवाकर मिश्र ने लोगों को शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी लोगों से सहयोग की अपील की। बैठक में रामजीलाल मोदनवाल, शमीम अहमद अच्छन, सरदार जोगिंदर सिंह जानी, अशोक सिंघानिया, कन्हैया लाल वर्मा, सोनू पुरवार, डॉ रतन शुक्ला, नजीर इंडियन, यावर हुसैन मुन्ना, इरफ़ान अंसारी नेता, अनिल गुप्ता, डॉ.रामतेज आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ