अनूप यादव
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में ग्राम पंचायत विकास योजनान्तर्गत जिला क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत विकास योजना अन्तर्गत 31 जनवरी 2023 तक ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत की कार्ययोजना तैयार कर ई-स्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जाना है।
पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सतत् विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु 09 विषयों क्रमशः गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नति गांव, स्वस्थ्य गांव, बाल हितैसी गांव, पर्याप्त जलयुक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्म निर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव, महिला हितैसी को कार्ययोजना सम्मिलित किया गया है।
ग्राम/क्षेत्र/जिला पंचायतों को इन 09 विषयों में न्यूनतम 01 अधिकतम 03 विषयों सम्बन्धी गतिविधियों को सम्मिलित करते हुये कार्ययोजना का निर्माण किया जाना है।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित शिक्षा विभाग, डीसीएनआरएलएम, डीसी मनरेगा, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला कल्याण आदि विभागों को निर्देशित किया कि अपने विभाग की योजनाओं को ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्राम पंचायत/क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत की कार्ययोजना में सम्मिलित कराया जाये ताकि सतत् विकास के लक्ष्य को हासिल करते हुये ग्राम स्वराज की संकल्पना को साकार किया जा सके।
उन्होने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक विकास खण्ड में 03-03 ग्राम पंचायतों का चयन कर आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाये जहां स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य की आधारभूत सुविधा, महिलाओं/बच्चों के लिये मैत्रीपूर्ण वातावरण, रोजगार के अवसर, स्वच्छ एवं हरित गांव, कल्याणकारी योजनाओं का आच्छादन किया जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शासनादेश के अनुसार निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्ययोजना बनाकर उसे पोर्टल पर दर्ज कराया जाये।
उन्होने निर्देश दिया कि जनपद स्तर पर अधिकारियांं का उन्नमुखीकरण/वर्कशाप आयोजित करा लिया जाये तथा इसी तरह का वर्कशाप ब्लाक स्तर पर आयोजित कराया जाये जिसमें सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग कर शासनादेश के अनुसार उत्कृष्ट कार्ययोजना बनायी जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, डीसी एनआरएलएम एन0एन0 मिश्रा, डीसी मनरेगा इन्द्रमणि त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ