Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर:सरकारी बंजर भूमि से अवैध कब्जा न हटवाने पर दी आत्मदाह की चेतावनी



दिनेश कुमार 

गोण्डा। सरकारी बंजर भूमि से अवैध कब्जा न हटवाने पर गांव ही एक पीडित ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील में आत्मदाह करने की चेतावनी देते प्रदेश के सीएम , जिले डीएम आदि उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है।


  मामला तहसील सदर के गांव बनकसिया शिवरतन सिंह थाना मनकापुर से जुडा है। गांव के पीडित विजय पाल सिंह का आरोप है कि गांव सभा की गाटा संख्या-413 मि में रकबा 0.160 हेक्टेयर भूमि बंजर भूमि है जो कि गांव चार वर्ष पूर्व भूमि प्रबंधक समिति द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जलकल परिसर के निर्माण एवं पानी टंकी निर्माण हेतु प्रस्तावित कर दी गयी थी।


इसकी अंकना भी सरकारी अभिलेख खतौनी में डीएम के निर्देश पर हस्तांतरित कर दी गयी। जिसपर आज तक पानी टंकी का निर्माण नहीं हो सका।

आरोप है कि दबंग संतराम पुत्र रामदीन,राम प्रीत पुत्र सहदेव,जगदम्बा पुत्र राम अधीन निवासीगण वनकसिया शिवरतनसिंह द्वारा अवैध कब्जा करके जबरन अतिक्रमण कर लिया गया है।

जिसे स्थानीय प्रशासन अवैध कब्जा बार बार शिकायत करने के बावजूद भी नहीं हटवा रहा है। शिकायत करने के बाद जिला प्रशासन, एसडीएम,तहसीलदार व नायब तहसीलदार कोई कार्यवाई नहीं कर रहे है।


 जिससे परेशान होकर पीडित ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ,प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश,डीएम डाक्टर उज्जल कुमार,एसडीएम सदर को शिकायती पत्र भेजकर चेतावनी देते हुए कहा है कि समय रहते गांव को शुद्ध पेयजल हेतु बनने वाली पानी टंकी की सरकारी भूमि को प्रशासन द्वारा खाली नहीं कराया गया तो 15 अक्टूबर दिन शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के दिन सुबह समय 11ः00 बजे तहसील गेट पर ग्राम वासियों के सामने आत्मदाह कर लेगा। जिसकी जिम्मेदारी एसडीएम सदर की होगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे