वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां पर्यावरण सेना द्वारा प्रदूषण रहित खुशियों की दीवाली हेतु सभी से पर्यावरण के अनुकूल मिट्टी के दीए और पेड़ों संग पटाखा रहित दीवाली मनाने की अपील की है।
पर्यावरणविद् एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने लोगों से कहा है कि बिगड़ते पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना होगा।धरती पर पेड़ सुरक्षित हैं तभी जीवन सुरक्षित है।
हमें चाहिए कि हम पेड़ों संग दीवाली मनाते हुए पेड़ों पास दीप जलाएं और जीवन देने हेतु पेड़ों के प्रति आभार व्यक्त करें।जिससे लोगों में पर्यावरण के प्रति हरित भाव पैदा हो।उन्होंने कहा कि पहले का पर्यावरण बेहतर था,आबादी कम थी और वाहनों का प्रयोग न होने से प्रदूषण न के बराबर था।
उस समय पटाखे जलाने से प्रदूषण का असर कम होता था।समय बदलने के साथ ही हमें पर्यावरण के अनुकूल त्योहारों को मनाने की हरित विधि अपनानी होगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ