Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दलालों कें झासें में न आये अभ्यर्थी, भर्ती प्रक्रिया कम्प्यूटराइज्ड होने के कारण रहेगी पूरी तरह पारदर्शी



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। अग्निवीर भर्ती के लिये अभ्यर्थी किसी दलाल के झासों में न आये, भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड तथा फूलप्रुफ है। 


अभ्यर्थी दलालों के बहकावें में आकर बहुमूल्य राशि व्यर्थ न करें। यह जानकारी कर्नल जे0एस0 स्वाने निदेशक सेना भर्ती केन्द्र अमेठी ने दी है। उन्होने बताया है कि अभ्यर्थी अपने सभी अभिलेख भर्ती रैली में लेकर आयेगें। 


अग्निवीर भर्ती रैली 16 नवम्बर 2022 से 06 दिसम्बर 2022 तक अयोध्या में सम्पन्न होगी। अभ्यर्थी नकली एडमिट कार्ड/मार्कशीट अन्य अभिलेखों का इस्तेमाल करके रैली में प्रवेश करने की कोशिश न करें। 


कम्प्यूटर साफ्टवेयर से यह पकड़ में आ जायेगा तथा अभ्यर्थी को पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा। 


जिन अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन आधार इनरोलमेन्ट आई0डी0 (ई0आई0डी0) से किया है उन्हें मूल ईआईडी स्लिप लाना अनिवार्य है जिसके बिना उन्हें रैली में प्रवेश नही दिया जायेगा। रैली में सभी अभ्यर्थियों को मोबाइल का प्रयोग करना मना है। सभी अभ्यर्थी अपना आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल लेकर आयेगें जिसे स्वीच आफ की हालत में रखा जायेगा। 


जन्मतिथि से छेड़-छाड़ करने पर अभ्यर्थियों को रिजेक्ट कर दिया जायेगा। सभी अभ्यर्थी कोविड-19 डबल वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र लेकर आयें। 


08वीं पास वर्ग में अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी अपना 08वीं पास प्रमाण पत्र तथा स्कूल लीविंग प्रमाण पत्र/स्थान्तरण प्रमाण पत्र को जिला शिक्षा अधिकारी/ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से काउन्टर साइन करायें जिसके बिना अभ्यर्थियों को रिजेक्ट कर दिया जायेगा। 


उन्होने अग्निवीर भर्ती के लिये अनिवार्य दस्तावेज के सम्बन्ध में बताया है कि एडमिट कार्ड, 10 रूपये गैर न्यायधिक स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्कूल का चरित्र प्रमाण पत्र (जहां से अन्तिम शिक्षा प्राप्त की है), प्रधान/नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रमाणित चरित्र प्रमाण पत्र जिस पर अभ्यर्थी का पासपोर्ट साइज सत्यापित फोटो लगा हुआ हो, अविवाहित प्रमाण पत्र प्रधान/नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रमाणित जिस पर अभ्यर्थी का पासपोर्ट साइज सत्यापित फोटो लगा हुआ हो।


 20 पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ सफेद बैकग्राउन्ट, आधार/मूल ई0आई0डी0 स्लिप, प्रधान/नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रमाणित पता का प्रमाण पत्र, क्षतिपूर्ति बान्ड सहित अन्य शैक्षिक दस्तावेज है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे