वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) तथा कुष्ठावस्था पेंशन योजनान्तर्गत समस्त दिव्यांगजनों को पेंशन में आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य रूप से करायें।
यदि लाभार्थी के आधार कार्ड व विभागीय डेटाबेस में कतिपय भिन्नतायें है जिसके कारण प्रमाणीकरण प्रक्रिया पूर्ण नही हो रही है तो विभागीय डेटाबेस में युक्तियुक्त परिवर्तन कर प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है।
उन्होने कहा है कि दिव्यांगजनों द्वारा पेंशन में आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करते समय यदि कोई कठिनाई उत्पन्न होती है तो कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास भवन प्रतापगढ़ कक्ष संख्या-25 में बैंक पासबुक, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण एवं मोबाइल नम्बर के साथ उपस्थित होकर आधार प्रमाणीकरण करा सकते है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ