Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बाबा धाम में सरकारी यात्री विश्रामालय से खाली हुआ अवैध अतिक्रमण, चहके श्रद्धालु



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में सरकारी निधि से निर्मित कराए गए यात्री विश्राम गृह को सोमवार की सुबह अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।


प्रशासन के इस कदम से स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ दूरदराज के आये हुए श्रद्धालुओं मे भी खुशी देखी गयी। प्रशासन ने सरकारी यात्री विश्राम गृह को श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह विश्राम आदि के लिए खाली रखे जाने के भी सख्त निर्देश दिये हैं। 


बाबा धाम में पर्यटन स्थली के विकास की प्रक्रिया के तहत लाखों कीमती ओपेन यात्री विश्राम गृह का निर्माण कराया गया है। 


विशाल यात्री विश्राम गृह में सावन माह के अलावा अधिमास तथा बाबा धाम मे लगने वाले परम्परागत सोमवार व मंगलवार के मेले में आने वाले श्रद्धालु रैनबसेरा और दर्शन पूजन के बाद दिन मे भी विश्राम किया करते थे। 


यात्री गृह में कुछ स्थानीय दबंग लोगों की सह पर छोटी बडी दुकानों का जाल बिछ गया। वहीं सरकारी यात्री विश्राम गृह को दबंगो द्वारा जबरिया अपने कब्जे मे लिए जाने को लेकर स्थानीय लोगों मे इधर कुछ महीनो से आक्रोश भी बढ़ता गया। 


इससे श्रद्धालुओं को यहां ठहरने मे असुविधा होने लगी। बाजार के रूप में यात्री विश्राम गृह का दुरूपयोग दबंग और अराजकतत्व स्थानीय तथा बाहर से दुकान लगाने वाले व्यापारियों से बडे पैमाने पर वसूली भी करने लगे। 


इधर श्रद्धालुओं के लिए एक मात्र सुविधाजनक विश्राम गृह में अतिक्रमण को लेकर बाबा धाम में नाराजगी भी पनपने लगी। क्षेत्रीय लोगों के साथ श्रद्धालुओं ने इस बात की शिकायत बाबा घुइसरनाथ धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी से की। 


शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम तथा सीओ ने भी परिसर मे यात्री शेड का अवलोकन किया तो यात्री विश्राम गृह मे दुकानो का अंबार देख नाराज हुए। 


एसडीएम तथा सीओ ने सांगीपुर पुलिस को इस बाबत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये। रविवार की देर शाम सांगीपुर एसओ जितेन्द्र सिंह भारी फोर्स के साथ बाबा धाम पहुंचे और यात्री विश्राम गृह को श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से खाली व स्वच्छ रखे जाने का प्रशासनिक फरमान सुनाया। 


पुलिस व प्रशासन की सख्ती से सोमवार की सुबह तक दुकानदारों ने यात्री विश्राम गृह से बोरिया बिस्तर समेट लिया। पुलिस ने व्यापारियों से अवैध वसूली के बाबत भी सार्वजनिक मुनादी कराकर आवांछितो के खिलाफ सख्त कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया। 


प्रशासन की इस पहल को लेकर सोमवार को बाबा धाम में जुटे श्रद्धालुओं मे खुशी देखी गयी। श्रद्धालुओ को इस सराहनीय कार्य के लिए जिले के डीएम तथा एसपी को साधुवाद भी देते देखा गया। 


पूरे गंगू के पं. रामशिरोमणि पाण्डेय का कहना है कि बाबा धाम में यात्री विश्राम गृह दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए बनवाया गया है। इसे श्रद्धालुओं के लिए ही उपयोग मे लाया जाना चाहिए। 


बाबा धाम के संस्कृत विद्वान आचार्य प्रताप नारायण मिश्र, गजेहड़ी के हरिश्चंद्र पाण्डेय, देवेन्द्र त्रिपाठी, भवानीगढ़ निवासी साहित्यकार संजय पाण्डेय पुष्पेन्द्र, रामगंज निवासी हरिश्चंद्र जायसवाल आदि ने बाबा धाम में यात्री विश्राम गृह को श्रद्धालुओं के लिए खाली कराये जाने को लेकर तहसील एवं जिला प्रशासन के कदम को जनहित में बड़ा सराहनीय कदम कहा है। 


वहीं सोमवार को शिव नगरी में प्रशासन के इस कदम की दिन भर सराहनीय चर्चा का माहौल भी लिये दिखी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे