श्याम त्रिपाठी
गोंडा : फ्री स्मार्टफोन वितरण योजना तहत लखन लाल शरण सिंह महाविद्यालय रघुनाथ पुर मे मुख्यअतिथि कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 500 बच्चो को फ्री समार्टफोन वितरित किया ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजना पर प्रकाश डाला तथा इस योजना का उपयोग जनकल्याण के लिए करने की सलाह दी।
सांसद के साथ कार्यक्रम संयोजक प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्रा व समाजसेवी सुल्तान सिंह के साथ माँ सरस्वती की चित्र पर दीपप्रज्वलित एवं माल्यर्पण कर समारोह का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम संयोजक डा मिश्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षित युवा शक्ति है राष्ट्र व समाज के लिए सभी मिलकर काम करे इस दौरान छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दिया।
अपनी कविता के लिये मशहूर सांसद व मुख्य अतिथि ने दिनकर जी चर्चित रचना राशिमरथी की तृतीया सर्ग पंक्तियों को कह
वसुधा का नेता कौन हुआ?
भूखंड विजेता कौन हुआ ?
अतुलित यश क्रेता कौन हुआ?
नव धर्म प्रेणता कौन हुआ?
जिसने न कभी आराम किया,
विघ्नों में रहकर नाम किया.....!
वहाँ मौजूद छात्र-छात्राओं को इससे सीख लेने की बात कही।
उन्होंने कहा कि, सबसे प्रथम सुख निरोगी काया,दूसरा सुख घर जब हो माया।उन्होंने बताया कि, सभी इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा ले सकते हैं।
दिनचर्या की शुरुआत प्रातः संस्मरण,माता पिता आशीर्वाद लेकर,घर के चारों तरफ साफ सफाई, अपनो से हाल चाल,डायरी लिखने की आदत, लिखना पढ़ना,पूरे दिन का लेखा जोखा,शारीरिक स्वास्थ्य, शिक्षा पर जोर देना,नियमित,संयमित जीवन जीना चाहिए,जितना हो उतने में जीवन जीना चाहिए, वृक्षारोपण, जिम्मेदार नागरिक बने।
हमारी सरकार शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है तथा सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास संविधान की भावना का सबसे सशक्त है।
कार्यक्रम मे युवा भाजपा नेता अधिवक्ता धर्मेन्द्र पांडेय जीतेन्द्र तिवारी सतीश सिंह पिंकल सिंह लालजी सिंह सोनू सिंह सुशील पांडेय संतोष कुमार कक्के पांडेय सहित तमाम अभिभावक व छात्र छात्राए मौजूद रहे l
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ