Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती: बिना मान्यता वाले 406 स्कूल चिह्नित ,जिला मजिस्ट्रेट की टीम बंद कराएगी बिना मान्यता वाले स्कूल



सुनील उपाध्याय 

बस्ती। जिले में बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूल को लेकर डीएम प्रियंका निरंजन ने सख्त रूख अपनाया है। 


उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट व एसडीएम व सीओ की अगुवाई में सभी ब्लॉकों के लिए तीन-तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है।


सभी चौदह ब्लॉक व नगर क्षेत्र में कुल 406 बिना मान्यता वाले स्कूलों को चिह्नित किया गया है। बेसिक विभाग के अनुसार इनमें से दो सौ से अधिक स्कूलों को पूर्व में बंद कराया जा चुका है। साथ ही करीब 225 स्कूलों पर अर्थदंड की कार्रवाई भी हो चुकी है। 


डीएम स्तर से जारी फरमान में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि वे तत्काल बिना मान्यता प्राप्त चिह्नित विद्यालयों की सूची संबंधित एसडीएम और सीओ को उपलब्ध करा दें। 


स्वयं संपर्क कर अभियान चलाते हुए बिना मान्यता वाले विद्यालयों को बंद कराना सुनिश्चित करें।


नए सिरे से किया गया है चिह्नित।

मौजूदा शैक्षिक सत्र में जिले स्तर पर बिना मान्यता लिए चल रहे स्कूलों को नए सिरे से चिह्नित कराया गया है। 


ऐसे स्कूलों का ब्योरा जुटाने के साथ ही उन पर नियमानुसार कार्रवाई शुरू की गई। इस दायरे में मान्यता वापस लेने के बाद फिर से स्कूल संचालित करने वाले विद्यालय भी शामिल हैं। विभागीय स्तर से 225 स्कूलों पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे