Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अंडर15- 20 राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप की तैयारी पूरी, चैंपियनशिप कल

  


पं श्याम त्रिपाठी

गोंडा : विकासखंड नवाबगंज के नंदिनी नगर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम पर 29 अक्टूबर से शुरु होने जा रहें अण्डर 15 व अण्डर 20 ग्रुप राष्ट्रीय चैंपियनशिप ग्रेण्ड प्रिक्स नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप 2022 का आगाज होगा।


 इस चैंपियनशिप मे करीब 1500 महिला व पुरुष पहलवान प्रतिभाग करेंगे, चैंपियनशिप की सारी तैयारिया पूरी ।


तुरकौली गांव के नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम मे आयोजित कुश्ती चैंपियनशिप की सारी तैयारी पुरी हो गया है, इसमें एशिया वर्ल्ड मेडलिस्ट अण्डर 15 व अण्डर 20 के खिलाड़ी कोच प्रतिभाग करेंगे।इसकी शुरुआत 29 को ग्रको रोमन स्टाइल से होगी,30को फ्री स्टाइल,31को महिला चैंपियनशिप का आयोजन होगा ।


 जानकारी खेल/ कुश्ती प्रशिक्षक सुधीर यादव ने दिया है,

देश के सभी राज्यों से पहलवान चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे जिसमें हरियाणा, दिल्ली, पंजाब व उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा पहलवान शिरकत करेंगे।


देश भर से आ रहें पहलवानों व उनके मेंटर कोच तथा 25 हजार से ज्यादा दर्शकों‌ को खाने व बैठने का इंतजाम पुख्ता किया गया है।इस आयोजन मे मुख्य अतिथि कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के है ।


इसमे नंदिनी नगर महाविद्यालय के वालेंटियर्स, शिक्षक सहित तमाम स्टाफ लगे हुए आयोजन को सफल बनाने की सारी तैयारी पुरी कर ली गयी है ।


इस मौके पर राष्ट्रीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह आदित्य प्रताप सिंह दिनेश सिंह प्रेम मिश्रा सुरेश उपाध्याय,रविन्दर मिश्रा राजकुमार मिश्रा मनोहर यादव,डा देवानंद तिवारी डा गौरव श्रीवास्तव डा अजय मिश्रा डा सत्येंद्र सिंह जनार्दन सिंह राजकुमार चहल आनंद देव उपाध्याय विनय भारती चंद्र विजय सिंहसुल्तान सिंह सहित अन्य रहे मौजूद।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे