सलमान असलम
उत्तर प्रदेश के बहराइच में बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें से लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
जबकि एक गंभीर घटना उस वक्त हुई जब सुबह करीब 4 बजे ईद-मिलाद-उन-नबी के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी में ठेले पर लगे झण्डे का लोहे का पाइप हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया।
इस घटना में एक दूसरे को बचाने के चक्कर में मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए बहराइच अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया।
सूचना के मुताबिक इस दौरान लखनऊ जाते समय एक घायल की मौत हो गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बहराइच पुलिस अधीक्षक डॉ केशव कुमार चौधरी ने बताया की भगगड़वा गांव से जुलूस लेकर कुछ लोग तकरीबन 4 बजे बगल के ही गांव मासूपुर गए थे।
इसी दौरान मासूपुर में ही हाईटेंशन तार की चपेट में ठेले पर लगाए गए झंडे का लोहा पाइप आ गया जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ है।
बहराइच एसपी ने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात शांति व्यवस्था कायम है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ